भोपाल  प्रदेश की राजधानी के ऐतिहासिक बड़े तालाब में आयोजित हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ के नाम रहा। बीएसएफ ने कयाकिंग व केनोईंग में तीन गोल्‍ड व एक ब्रॉन्‍ज सहित चार मैडल अपने नाम किए। पानी की लहरों का सीना चीरकर पदकों पर कब्‍जा जमाने में केन्‍द्रीय बलों की टीमें राज्‍य पुलिस बलों की टीमों पर भारी

भोपाल  प्रदेश की राजधानी के ऐतिहासिक बड़े तालाब में आयोजित हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ के नाम रहा। बीएसएफ ने कयाकिंग व केनोईंग में तीन गोल्‍ड व एक ब्रॉन्‍ज सहित चार मैडल अपने नाम किए। पानी की लहरों का सीना चीरकर पदकों पर कब्‍जा जमाने में केन्‍द्रीय बलों की टीमें राज्‍य पुलिस बलों की टीमों पर भारी साबित हो रही हैं। शनिवार को कयाकिंग व कोनोईंग के 18 पदकों का फैसला हुआ, जिसमें से 16 पदकों पर केन्‍द्रीय बलों की टीमों ने कब्‍जा जमाया।प्रतियोगिता के तीसरे दिन दोपहर एवं सायंकाल आयोजित हुई मैडल सेरेमनी में राज्‍य शासन के गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री एस.एन.मिश्रा, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री विजय यादव, खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग के संचालक श्री एस.एल.थाउसेन, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक लोकायुक्‍त श्री सुशोभन बनर्जी व अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन श्री डी.सी.सागर ने विजेता, उप विजेता व तीसरे स्‍थान पर रहे खिलाडि़यों व टीमों को गोल्‍ड, सिल्‍वर व ब्रॉन्‍ज मैडल प्रदान किए। इस अवसर पर आयोजन सचिव आई.पी.एस. श्री आशुतोष प्रताप सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।कयाकिंग 1000 मीटर एकल प्रतिस्‍पर्धा में सीआरपीएफ के श्री रविन्‍दर ने 03:57.057 मिनिट का समय निकालकर गोल्‍ड मेडल जीता। सिल्‍वर मेडल (समय 03:58.440) एसएसबी के ज्ञानेश्‍वर सिंह और ब्रॉन्‍ज मेडल (समय 03:58.553) बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति ने जीता है। कयाकिंग की 1000 मीटर युगल स्‍पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार प्र‍जापति ने अपने साथी खिलाड़ी सोनू साहू के साथ मिलकर 04:06.997 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया। इस प्रतिस्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल (समय 04:12.807) सीआरपीएफ के श्री अमरबीर सिंह व श्री नवीन एवं ब्रान्‍ज मेडल (समय 04:16.773) अंडमान निकोबार द्वीप समूह के श्री शशी कुमार पाण्‍डे व श्री अमलेन दास ने जीता। कयाकिंग की 1000 मीटर टीम प्र‍तिस्‍पर्धा के गोल्‍ड मेडल पर बीएसएफ टीम ने 03:39.060 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया। बीएसएफ टीम में सर्वश्री सत्‍यपाल तोमर, मनमोहन दांगी, सोनू साहू व जतिन यादव शामिल थे। इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल आईटीबीपी के सर्वश्री प्रभात कुमार, अंकुर दुबे, साजो मैथ्‍यू व जितेन्‍द्र कुमार परमार ने 03:39.373 का समय निकालकर जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री रविन्‍दर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरबिर सिंह व विनोद कुमार ने 03:39.637 ने कब्‍जा जमाया है।केनोईंग की 1000 मीटर व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा का गोल्‍ड मेडल 04:22.220 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के गणेश यदु ने अपने नाम किया। आईटीबीपी के टी.जॉनसन सिंह ने 04:29.220 मिनिट का समय निकाल कर सिल्‍वर मेडल और एसएसबी के के.समंदा सिंह ने 04:30.140 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है। इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्‍पर्धा में सीआरपीएफ के मनोज कुमार ने अपने साथी खिलाड़ी नीलकान्‍त सिंह के साथ मिलकर 04:35.875 मिनिट का समय निकाला और गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया। सिल्‍वर मेडल एसएसबी पर श्री अखिल ओमनाकुंटन व श्री चंदन कुमार ने 04:39.378 मिनिट का समय निकालकर एवं ब्रान्‍ज मेडल पर जम्‍मू-कश्‍मीर के श्री आदिल मोहिउद्दीन व श्री इमरान हुसैन ने 04:40.428 मिनिट का समय निकालकर कब्‍जा जमाया।केनोईंग की इसी लंबाई की टीम स्‍पर्धा का गोल्‍ड मैडल आईटीबीपी के सर्वश्री रविकान्‍त सिंह, अजाब सिंह, गुरूबख्‍शेश सिंह व टी.जॉनसन सिंह ने 04:07.673 मिनिट का समय निकालकर जीता। इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल सीआरपीएफ के सर्वश्री मनोज कुमार, नीलकान्‍त सिंह, वीरेन्‍दर कुमार व शिव शंकर निशाद ने 04:10.340 मिनिट का समय निकालकर जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल एसएसबी के सर्वश्री के.सुरेश सिंह, हरून स्‍टेनली, अमित आर्या व प्रेमजीत सिंह ने 04:11.353 मिनिट का समय निकालकर जीत लिया है  शनिवार को 500 मीटर रोईंग सिंगल स्‍कल्‍स, डबल स्‍कल्‍स कॉकलेस पेयर, कॉकलेस फोर के हीट व सेमीफायनल मुकाबले भी हुए।