भोपाल ऑलइंडिया एजुकेशन मूवमेंट कारवा देश की तरक़्क़ी के लिए अम्न और तालीम ज़ुरूरी-आगवान

देश की तरक़्क़ी के लिए अम्न और तालीम ज़ुरूरी-आगवान
भोपाल।आल इंडिया एज्यूकेशनल मूवमेंट  कारवां दिल्ली के आगमन पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन मुस्लिम्स की जानिब से  मिलन शादी हाल कोहे फ़िज़ा भोपाल  में एक जलसे का एहतेमाम किया गया जिसमें  कारवां के नुमाइंदों के अलावा साबिक़ वज़ीरे आला दिग्विजय सिंह ने भी ख़िताब किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरी मौजूद थे।अमन और तालीम उन्वान से पहुंचे कारवां के सेक्रेटरी  अब्दुल रशीद आगवान ने  कहा कि आज देश में अम्न और तालीम को शदीद खतरा लाहक़ हे।समाज में तफरीक का माहौल बढ़ रहा है या बढ़ाया जा रहा है।उन्होंने कहा सबको तालीम और अमन के बगैर तरक़्क़ी का तसव्वुर नही किया जा सकता। दुनिया का कोई मज़हब बद् अमनी नही चाहता ।इस्लाम भी अमन व् इंसानियत पर ज़ोर देता है आपसी खेर सगाली इंसान की ज़ुरूरत हे।उन्होंने इस पर अफ़सोस जताया कि आज बड़े तबके को तालीम के अवसर नही।तालीम सिर्फ नोकरी पाने के लिए हो रही।दंगे फसाद की वजह से भी तालीम का ग्राफ गिरा है। अम्न चेन नही होने से जीडीपी गिर रही है।उन्होंने एक खास विचार धारा के तहत नेशनलिज़्म को सांस्कृतिक नेशनलिज़्म में बदलने की कोशिशों पर फिक्रमन्दि ज़ाहिर की और कहा कि इसकी वजह से देश को नुकसान हो रहा है।जनांब आगवान ने देश की चौतरफा तरक़्क़ी के लिए इंसाफ। आज़ादी  ।बराबरी   भाईचारा  क़ायम करने की ज़ुरूरत बताई और मुस्लिम समाज से अपील की कि वह हर हालत में तालीम हासिल करे क्योंकि तालीम ही तरक़्क़ी की कुंजी है। इस मौके पर कारवां में आये जनांब अब्दुल रशीद ।मुहम्मद सफी । मुज़फ्फर अली और भोपाल की मुमताज़ शख्सियत फरहान अंसारी और श्रीमती सिन्हा ने भी अपने ख्यालात रखे। शुरू में एसोसिएशन के सदर ओवैस अरब नकें गुलदस्ता पेश कर महमानों का स्वागत किया। अंत में डॉक्टर तारिक़ ज़फ़र ने शुक्रिया अदा किया। मश्हूर एंकर बद्र वास्ति ने  प्रोग्राम का संचालन किया।