भोपाल :थाना गोविन्दपुरा भोपाल क्षेत्र के गुरूद्वारा के पास भेल के टुटे क्वाटर गोविन्दपुरा से नाबालिग लड़की को अपहृत कर ले जाने पर से अप.क्र.807/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपह्रता की तलाश व आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा श्री अशोक सिंह परिहार द्वारा विशेष टीम गठित कर फ़रार आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।घटना विवरणः- थाना गोविन्दपुरा में दिनांक 09/12/2019 को नगर निगम में कार्य़रत दम्पति निवासी गोविन्दपुरा जो सायः डियुटी उपरान्त अपने घर लौटे थे, तो अपनी लड़की को नहीं पाया, काफी तलाश करने पर पता चला कि जहाँगीराबाद थाने का निगरानी बदमाश शफीक अता नामक व्यक्ति जिसका फरियादी के घर आना जाना लगा रहता है उसकि लड़की को बहला फुसला कर कही ले गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपराध पंजिबद्ध कर गठित टीम द्वारा अपहृता को दिनांक 11/12/2019 को दस्तयाब कर लिया गया। दौराने विवेचना धारा 376(3) भादवि, 5/6 पास्को अधिनियम एवं 3(2)(v-a), 3(2)(w-i), 3(2)(v) एससी/एसटी अधिनियम का पाया जाने से ईजाफा कर आरोपी शफीक खान पिता अता मोहम्मद उम्र 46 वर्ष नि. मं.नं 32 कल्ला शाह का अहाता जोगी मोहल्ला जहाँगीराबाद भोपाल कि तलाश शुरू कि गई । उक्त आरोपी जहाँगीराबाद थाने का निगरानी बदमाश है जिस पर भोपाल के कई थाने में करीब 40 अपराध पंजीबद्ध है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर द्वारा 15000/- एवं पुलिस अधीक्षक दक्षिण द्वारा 5000/- का ईनाम उदघोषित किया गया था।पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/12/2019 को मुखबीर कि सुचना पर थाना गोविन्दपुरा के टीआरटी ग्राउण्ड से आरोपी शफीक अता को मय अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस के साथ घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपी के खिलाफ अन्य थानो में 04 स्थाई वारण्ट न्यायलय द्वारा जारी है।आरोपी - शफीक खान पिता अता मोहम्मद उम्र 46 वर्ष नि. मं.नं 32 कल्ला शाह का अहाता जोगी मोहल्ला जहाँगीराबाद भोपाल।जप्त साम 1 पिस्टल व एक जिन्दा पीतल कारतूस, किमती लगभग 10000/-.आरोपीगणों को गिरफ्तार कर मामलें का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक सिंह परिहार, उनि रामनरेश चौहान, आर.राघवेन्द्र भास्कर, आर.अविनाश राय, आर.शैलेन्द्र तोमर, आर.कुबेर भदौरिया सराहनीय कार्य था।
भोपाल नाबालिग के अपहरण व रेप के फरार शातिर ईनामी आरोपी को गोविंदपुरा पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार