भोपाल महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों की रोकथाम व जागरूकता हेतु थाना कोहेफिजा प्रभारी श्री अमरेश बोहरे एवं स्टाफ द्वारा शासकीय अहमदाबाद पैलेस स्कूल में सभी छात्र/छात्राओं को बाल्य अपराधों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनसे कैसे बचा जाए, उसके उपाय भी बताए गए। बालकों को पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 100, we care for you, mpecop, चाइल्ड लाइन के बारे में

भोपाल पुलिस महिला व बाल्य अपराधों की रोकथाम हेतु  छात्राओं/महिलाओं को किया जागरूक



महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों की रोकथाम व जागरूकता हेतु थाना कोहेफिजा प्रभारी श्री अमरेश बोहरे एवं स्टाफ द्वारा शासकीय अहमदाबाद पैलेस स्कूल में सभी छात्र/छात्राओं को बाल्य अपराधों के बारे में जानकारी दी गई एवं उनसे कैसे बचा जाए, उसके उपाय भी बताए गए। बालकों को पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 100, we care for you, mpecop, चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया व नम्बर शेयर किए गये। इंटरनेट/मोबाइल के उपयोग एवं दुरुपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान शासकीय स्कूल का स्टाफ एवं लगभग 300 छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।इसी प्रकार मैत्री मोबाइल ने विभिन्न क्षेत्रों में थाना प्रभारी व स्टॉफ के साथ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व हॉस्टल का दौरा किया। छात्राओं से चर्चा कर समस्या जानी एवम आत्मरक्षा के गुर सिखाए। सुरक्षा ऐप्प mpecop सभी के मोबाइल में इंस्टॉल करवाकर उपयोग व सुविधा बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। mpecop, 100, we care for you के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं संदिग्धों से पूछताछ की गई। पार्क व संवेदनशील इलाकों में लगातार पैदल मार्च कर महिलाओं/युवतियों को सुरक्षा हेतु सजग किया गया। किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति नजर आने पर तत्काल डायल 100 पर सूचित करने हेतु जागरूक किया गया। थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर संदिग्धों से पूछताछ की गई। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर बाहरी वाहनों व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। bd&ds टीम ने बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन व संवेदनशील स्थानों पर यात्रियों से पूछताछ कर बैग/समान की चेकिंग की गई।


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image