सीएम कमलनाथ माफिया के आतंक के खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है आज किसी भी क्षेत्र में माफियाओं को पनपने नही दिया जाएगाभू माफिया काला बाजारी अड़ी बाजी मिलावटखोर सबके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे 94 मिलावट खोर के खिलाफ कार्यवाही कर 31 केखिलाफ रासुका लगाई है मप्र में अब रेत से प्राप्त होने वाला राजस्व 223 से बढ़कर 1234 करोड़ रु हो गया लोगो के लिए लोगो की सरकार , ये सीएम कमलनाथ की मंशा है उद्योग पतियों के लिए विश्वास हासिल कर रही है सरकार सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव आयोजन होगा 12 13 14 दिसम्बर अतिथि शिक्षकों के लिये 2022 तक भर्ती में छूट 20 नम्बर वरीयता के यूरिया को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा जीएसटी का हिस्सा नही दे रही केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यो को जीएसटी का हिस्सा नही मिल रहा इस पर सीएम केंद्र सरकार से करेंगे चर्चा 16 हजार करोड़ के घाटे में है मप्र सरकार 5 हेक्टेयर में लगने वाले उद्योग में मजदूरों केलिए आवास सीएम सोलर पंप योजना 2 लाख सोलर पंप लगाएगी सरकार पानीपत फ़िल्म को लेकर सीएम उचित निर्णय लेंगे, सरकार जाट समाज के साथ शिवराज सिंह चौहान की देन है मप्र में बिजली समस्या शिवराज ने कोरी घोषणा कर दी बिजली बिल माफ लेकिन कोई आर्डर नही निकाला पीसी शर्मा का बयान बिजली विभाग को नोटिस देकर शिवराज से वसूली करना चाहिएएनआरसी भेदभाव पूर्ण है ये धर्म जाति से अलग हटकर सब पर लागू होना चाहिए
भोपाल मध्यप्रदेश मंत्री पीसी शर्मा का बयान सीएम कमलनाथ माफिया के आतंक के खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है आज किसी भी क्षेत्र में माफियाओं को पनपने नही दिया जाएगाभू माफिया काला बाजारी अड़ी बाजी मिलावटखोर सबके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे