भोपाल। विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में सांसद प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा से निष्कासित करने की मांग को लेकर भजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव कर श्री राकेश सिंह जी, अध्यक्ष भाजपा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कल दिनांक 04 दिसम्बर को दोपहर 12ः30 बजे अम्बेडकर प्रतिमा बोर्ड आॅफिस चैराहा पर बड़ी संख्या में काॅगे्रस कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रगति पेट्रोल पम्प, सरगम टाॅकीज़ से होते हुए भाजपा कार्यालय की ओर रैली बनाकर प्रस्थान करेंगे और जिस प्रकार से भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गाॅधी जी का अपमान कर गोडसे को देशभक्त बताया है उनके निष्कासन की मांग की जाएगी।
भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जाएगा 04 दिसम्बर को प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा से निष्कासित करने की मांग को लेकर