भोपाल। लंबे समय से सयुंक्त संघर्ष मोर्चे के बैनर तले गैस पीड़ितों के न्याय की लड़ाई लड़ रहे शमशुल हसन बल्ली ने अपने ऊपर लगे इल्जामों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बुधवार ओर गुरुवार को शमशुल हसन बल्ली ने प्रदेश के गृह मंत्री,आईजी,डीआईजी ओर एसपी से मुलाक़ात कर झूटी शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग। ज्ञात हो कि शहर के मंगलवारा थाने में गैस पीड़ित तथकथित संग़ठन चलाने वाली रचना ढिंगरा नामक महिला ने जान से मारने की धमकी की झूठी शिकायत की जिसे बिना जांच किये थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर कार्रवारी शुरू कर दी है जिससे शमशुल हसन बल्ली ओर उनके समर्थकों में खासी नारजगी जाहिर है ओर साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करने की मांग करते हुए विदेशो से गैस पीड़ितों के नाम पर चंदा वसूली कर अपनी जेब भरने वाले गैस पीड़ित संघठनो की पूरी संपत्ति की जांच कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।मालूम हो कि शमशुल हसन बल्ली पूर्व में गैस राहत मंत्री आरिफ अकील,पूर्व मुख्यमंत्री,प्रदेश के डीजीपी तथा सीबीआई में भी ज्ञापन सौंपकर विदेशी संबधो की जांच की मांग कर चुके जिससे बौखलाकर अन्य राजनीतिक लोगो के कहने में आकर झूठी शिकायते कर रहे हैं।
भोपाल लंबे समय से सयुंक्त संघर्ष मोर्चे के बैनर तले गैस पीड़ितों के न्याय की लड़ाई लड़ रहे शमशुल हसन बल्ली ने अपने ऊपर लगे इल्जामों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की