भोपाल कई सवालों का जवाब इरफान लॉन्ग पोस्ट वार्निंगकुछ समय पूर्व जो हमने #गुरुकुल स्मार्ट शिक्षा केंद्र का संचालन शुरू किया था तब काफी परिचितों के विरोध का सामना करना पड़ा उनका कहना था हर महीने 10-12 हज़ार का खर्च क्यों कर रहे हो। उस समय शायद उस बात का जवाब ना दे पाया परंतु आज उन सभी सवालों का जवाब है इरफान कुछ दिनों पूर्व बच्चों को पढ़ाते समय देखा के कोई बार-बार अंदर झांक रहा है जाकर देखा तो एक लड़का टीन की चादर के पीछे से छुप-छुपकर बोर्ड को देखने की कोशिश कर रहा था उसे बुला कर श्रुति मैडम ने डांट कर पूछा क्या कर रहे हो, तो एक सहमी हुई सी आवाज आई क्या में भी पढ़ने आ सकता हूँ,Bयह सहमा हुआ सा लड़का था गौतम नगर झुग्गी में रहने वाला 17 वर्षीय इरफान जो किन्हीं पारिवारिक कारणों के कारण स्कूल की दहलीज तक भी नहीं जा पाया वर्तमान में वह दिन में किसी दुकान पर कार्य करता हैं पर रोज शाम 5 बजते ही वह सीधा #गुरुकुल शिक्षा केंद्र पर पहुंच जाता है। उसके अंदर पढ़ने की इच्छा इतनी प्रवल थी कि उसने 4 साल के बच्चों के साथ बैठकर छोटा अ बड़ा आ पढ़ने से शुरुआत की और कुछ ही दिनों की मेहनत से के बाद आज इरफान बिना अटके हिंदी पढ़ना सीख गया है।यही नही इस इतवार हुए साप्ताहिक टेस्ट में 25 में से 18 नंबर ला कर हम सभी चारो शिक्षकों को हैरान कर दिया इरफान की इच्छा पढ़कर शिक्षक बनने की ताकि उसकी तरह कोई और बच्चा स्कूल की जगह दुकानो पर काम ना करे। मैं उन सभी शुभचिंतकों को जिन्हें लगता था कि गुरुकुल स्मार्ट शिक्षा केंद्र एक फिजूल खर्चा है, को बताना चाहता हु आज आप के सभी सवालों का जवाब इरफान के रूप में मेरे सामने है। और इरफान के लिए बस यही कहूंगा
आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है,अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं तो यह आपकी बड़ी जीत है।
शैलेन्द्र दुबे
8878629324
#Grukul #आधुनिक शिक्षा
#JSG #गुरुकुल
#शिक्षा_दान #जीवन_सार्थक
#freeeducation #Slumeducation #Smart_Education
भोपाल कई सवालों का जवाब इरफान लॉन्ग पोस्ट वार्निंग कुछ समय पूर्व जो हमने गुरुकुल स्मार्ट शिक्षा केंद्र का