भोपाल जन शिक्षण संस्थान भोपाल -2 एवं राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केन्द्र के तत्वधान में कार्यालय ओल्ड क्लेम कोर्ट बिल्डिंग ओल्ड एम.एल.ए क्वाटर्स जवाहर चौक में क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया

भोपाल जन शिक्षण संस्थान भोपाल -2 एवं राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केन्द्र के तत्वधान में कार्यालय ओल्ड क्लेम कोर्ट बिल्डिंग ओल्ड एम.एल.ए क्वाटर्स जवाहर चौक में क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संस्थान से जुड़े क्षेत्र में काम करने वाले अनुदेशको ने भाग लिया |जिसमे अनुदेशको को जन शिक्षण संस्थान की नियमवाली एवं बेहतर कार्य करने संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिससे कार्यक्षेत्र में कार्य की गुणवत्ता को बढाया जा सके | कार्यक्रम में बैंक अधिकारी द्वरा आम जन के लिए उपयोगो राज्य एवं केन्द्र सरकार की वित्तीय योजनाओ एवं उनका लाभ लेने हेतु उपयोगी जानकारी दी गई |समाज सेवी श्रीमती मंजुला ठाकुर द्वरा महिला हिंसा, महिला सुरक्षा एवं मानव अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई संस्था के अध्यक्ष श्री अनन्य प्रताप सिंह द्वरा उपस्थित सदस्यों को स्व सहयता समूह की आवश्कता एवं कार्य करने की विधि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमेन श्री अनन्य प्रतात सिंह जी सहित समाज सेवी मंजुला शर्मा एवं संस्था के कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल, प्रीती गुरनानी, फिरोज जहाँ एवं संस्था से जुड़े अनुदेशक उपस्थित रहे | विधित है की भारत सरकार की योजना जन शिक्षण संस्थान में अनपढ़ कम पढ़े लिखे एवं स्कूल छोड़े हुये हितग्रहियों को व्यावसायिक प्रक्षिक्षण देकररोजगार एवं स्व रोजगार में मदद की जाति है |जन शिक्षण संस्थान भोपाल -2 भारत सरकार द्वरा विशेष रूप से भोपाल गैस पीड़ितो के लिए दिया गया है 


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image