भोपाल जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाईयों की डीलरशिप देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

भोपाल एडीजी/आईजी श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा सक्रिय गुंडो बदमाशों, संपत्ति संबंधी अपराधों तथा धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के पालन में जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाओं की डीलरशिप(सी एण्ड एफ) के नाम पर कुल 16 लाख 71 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के संबंध में शिकायती आवेदन की जाँच, कार्यवाही तथा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को दृष्टिगत् रखते हुए एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाओं की डीलरषिप(सी एण्ड एफ) देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले नोवार्क ऑर्गेनिक लिमिटेड कंपनी पुणे महाराष्ट्र के डायरेक्टर अभय श्रीकृष्ण देशपांडे को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है शिकायत संक्षिप्त विवरणः- आवेदक नरेन्द्र साहू, निवासी-बी-276, शाहपुरा, भोपाल ने शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को नोवार्क ऑर्गेनिक लिमिटेड कंपनी, पुणे, महाराष्ट्र के डायरेक्टर अभय श्रीकृष्ण देषपांडे द्वारा अपनी कंपनी का प्रोडक्ट जैविक खाद व कीटनाषक दवाओं की बिक्री करने हेतु डीलरषिप देने हेतु अनुबंध किया गया था व डीलरषिप देने हेतु सुरक्षानिधि के रूप में 10 लाख रूपये कंपनी के खाते में फरियादी नरेन्द्र साहू से प्राप्त किये गये थे व 06 लाख 71 हजार रूपये का अतिरिक्त व्यय कराया गया था। अनुबंध के बाद भी आरोपी अभय श्रीकृष्ण देषपांडे व उसके सहयोगियों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट फरियादी को नहीं दिया गया। आरोपी द्वारा फरियादी नरेन्द्र साहू को न तो डीलरषिप के अनुबंध के मुताबिक कोई सामग्री प्रदाय की गयी और न ही उसके रूपये वापस किये गये। जिसका षिकायत आवेदन थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में दिया गया। आवेदक द्वारा प्रस्तुत शिकायती आवेदन पत्र की जॉंच की गई एवं गोपनीय रूप से उक्त आरोपियों की पतारसी की गयी एवं जाँच पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अप0क्र0 116/19 धारा 420, 120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया  इस प्रकार के धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी आधार पर इनके घर का पता करते हुये टीम द्वारा प्रकरण में आरोपियों की धरपकड़ हेतु दबिश पूणे शहर, महाराष्ट्र में दी गई जिसमे ंआरोपी अभय श्रीकृष्ण देषपांडे पिता श्रीकृष्ण देषपांडे, उम्र- 44 साल, निवासी- 128, वीरांगनी मड़ा, फर्स्ट फ्लोर, श्रीषेखर पोकड़े का मकान धायरी थाना सिंहगढ़ रोड़, पुणे महाराष्ट्र को पकड़ा गया एवं अपराध के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें पहले उनके द्वारा टीम को गुमराह किया गया परंतु दस्तावेज एवं तकनीकी आधार पर सूक्ष्मता से बातचीत की गई, जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया, कि मैं और मेरे साथी अषोक रंगनाथ कुलकर्णी व अभिजीत वेणुमाधव तेरकर आपस में मिलकर नोवार्क ऑर्गेनिक कंपनी के नाम पर नरेन्द्र साहू से जैविक खाद एवं कीटनाषक दवाईयां बेंचने की डीलरषिप देने के नाम पर 10 लाख रूपये कंपनी के खाते में डलवाये व 06 लाख 71 हजार रूपये अन्य खर्चें में खर्च करवा दिये। उक्त राषि प्राप्त कर आपस में बांट लेना बताया। आरोपी अभय देषपांडे को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के पेष करने पर 01 लाख 40 हजार रूपये नगद व अन्य संबंधित दस्तावेज जप्त किये गये। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पुणे में पेष किया जाकर ट्रांजिक्ट वारंट प्राप्त कर बाद सहआरोपी अषोक कुलकर्णी व अभिजीत तेरकर की तलाश उनके निवासी पर की गयी, जो नहीं मिले। उनके परिजनों का प्रकरण से संबंधित जानकारी देकर थाने लाने हेतु बताया गया। इस प्रकार के अन्य अपराधों के संबंध में तथा धोखाधड़ी के संबंध में भी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के 02 लोग फरार है, जिनसे भी कई जानकारी व रिकवरी मिलने की संभावना है।पकड़े गये आरोपी का विवरण :-01 अभय श्रीकृष्ण देशपांडे पिता श्रीकृष्ण देशपांडे, उम्र- 44 साल, निवासी- 128, वीरांगनी मड़ा, फर्स्ट फ्लोर, श्रीषशेखर पोकड़े का मकान धायरी थाना सिंहगढ़ रोड़, पुणे महाराष्ट्र बीकॉम नोवार्क ऑर्गेनिक कंपनी का डायरेक्टर।