भोपाल चोरी के जेवर बेंचने की फिराक में घूम रहे है दो लोगों को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर गणेश झांकी, बाला चबूतरा, न्यूमार्केट थाना टी0टी0 नगर से पकड़ा

पुलिस महानिदेशक भोपाल श्री आदर्श कटियार तथा पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद अली द्वारा अपराधों पर नियत्रंण, अपराधी ट्रेकिंग एवं चोरी की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्थानों की तलाशी हेतु सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच के मार्गदर्शन में दिनांक 07.12.19 को पुलिस थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो संदेहियों को पकडा। सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 व्यक्ति चोरी के जेवर बेंचने की फिराक में घूम रहे है, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर गणेष झांकी, बाला चबूतरा, न्यूमार्केट थाना टी0टी0 नगर से पकडा गया व पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान एक संदेही ने अपना नाम आषिफ खान पिता सनाउल्लाह खान, उम्र 20 साल निवासी म0न0 54, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के पीछे, मस्जिद के पास, पंचषील नगर, भोपाल व दूसरे ने  अपना नाम लोकेष उर्फ लवकुष झारिया पिता राजेष झारिया उम्र 19.6 साल निवासी म0न0 78, सेवासदन के पीछे, मस्जिद के पास, पंचषील नगर, भोपाल का रहना बताया।उक्त दोनों पूछताछ पर  करीब 05 महीने पहले थाना टी0टी0 नगर क्षेत्र के तुलसी नगर इलाके के एक सूने मकान में पीछे से खिड़की तोड़कर सोने एवं चांदी के आभूषण एवं नगद रूपये चोरी करना बताया। आरोपीगण से उक्त घटना के अलावा अन्य घटनाओं के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी, जिनके द्वारा थाना टी0टी0 नगर इलाकें के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 09 अन्य चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। जिनसे उक्त घटनाओं का मषरूका बरामद करना शेष है।आरोपीगण से थाना टी0टी0 नगर इलाकें की चोरी की घटना का 8,50,000/- लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात जप्त किये  जा चूके हैं। अन्य वारदातों का मषरूका आरोपीगण के दोस्त राजू निवासी पंचषील नगर के द्वारा बेंचना बताया है। राजू की तलाष की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं राजू की गिरफ्तारी के बाद बड़ी वारदातों का खुलासा होन की संभावना है।आरोपीगण से जप्त मषरूका- एक मंगलसूत्र, छः कंगन, सोने की चार चूडि़यां, सोने की दो अंगूठियां डायमंड जड़ी, चांदी की पायलें एवं बिछूड़ी। वारदात का तरीका :- आरोपीगण द्वारा दोपहर के समय इलाकें में घूमकर सूने ताला लगा मकानों में चोरी करते हैं। चोरी करने के लिए आरोपीगण द्वारा सोमवार दिन का उपयोग किया जाता है। आरोपीगण द्वारा थाना टी0टी0 नगर क्षेत्र में प्रायवेट काम किया जाता है। सोमवार के दिन टी0टी0 नगर क्षेत्र की दुकानों का अवकाष होने से सोमवार का दिन ही चोरी करने के लिए चुना जाता है। शेष दिनों में आरोपीगण अपनी नौकरी करते हैं, जिससे की किसी को शक न हो। पकडे गये आरोपियों का विवरण :-01 आषिफ खान पिता सनाउल्लाह खान, उम्र 20 साल निवासी म0न0 54, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के पीछे, मस्जिद के पास, पंचषील नगर, भोपाल लेडीज टेलर की दुकान पर काम।02 लोकेष उर्फ लवकुष झारिया पिता राजेष झारिया उम्र 19.6 साल निवासी म0न0 78, सेवासदन के पीछे, मस्जिद के पास, पंचषील नगर, भोपाल ड्रायवरिंग की ट्रेनिंग देता है।