भोपाल के बड़ा तलाबा में मछुआरा समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार से वंशानुगत मछुआरा समिति बनाने का अनुरोध किया है साथ में इनका आरोप है कि सहायक संचालक डीपी साहू का 18 जून को सीधी के लिए तबादला हो चुका है उसके बाद भी सभी आदेश और ठेके वही जारी कर रहे हैं जबकि उनकी जगह पर एक दूसरे अधिकारी ने ज्वाइनिंग भी कर ली है लेकिन उन्हे वो काम नहीं करने दे रहे हैं डीपी साहू गैर मछुआरा समाज के लोगों समिति मे शामिल करते हैं जिससे मछुआरा समाज के लोगों को काफी दिक्कतें होती है
भोपाल बड़ा तलाब में मछुआरा समाज ने एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार से मछुआरा समिति बनाने की मांग की