राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, पशुपालन तथा आध्यात्म विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अपर मुख्य सचिव, पशुपालन तथा आध्यात्म विभाग (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ किया गया

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, पशुपालन तथा आध्यात्म विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अपर मुख्य सचिव, पशुपालन तथा आध्यात्म विभाग (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में श्रीमती गौरी सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी पदस्थ किया गया है।श्रीमती सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर श्री इकबाल सिंह बैंस अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, मध्यप्रदेश, ग्वालियर तथा महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी तथा अपर मुख्य सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। एक अन्य आदेश में श्री शिवशेखर शुक्ला प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को अपने कर्त्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।