नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले के राघौगढ़ में सूत्र सेवा बस का शुभारंभ किया। उन्होंने राघौगढ़ बस स्टैण्ड से राघौगढ़-गुना-ग्वालियर, आरोन-राघौगढ़-उज्जैन, गुना-राघौगढ़-लटेरी और गुना-बासौदा मार्ग पर संचालित होने वाली सूत्र सेवा बसों को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले के राघौगढ़ में सूत्र सेवा बस का शुभारंभ किया। उन्होंने राघौगढ़ बस स्टैण्ड से राघौगढ़-गुना-ग्वालियर, आरोन-राघौगढ़-उज्जैन, गुना-राघौगढ़-लटेरी और गुना-बासौदा मार्ग पर संचालित होने वाली सूत्र सेवा बसों को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी 378 नगरीय निकायों में यातायात की सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही हर घर में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। नगरीय क्षेत्र के युवाओं के कौशल उन्नयन का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 100 से बढ़ाकर एक हजार की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि राघौगढ़ में कचरा प्रबंधन के लिये 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि राघौगढ़ में आधुनिक सब्जी मण्डी का निर्माण करवाने के साथ ही अन्य विकास कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेंगे।राघौगढ़ को करोड़ों की सौगात श्री सिंह ने कहा कि 3 करोड़ 60 लाख लागत से नेशनल हाई-वे से बरखेड़ी, 2 करोड़ लागत से कमरपुरा पाटई से जे.पी. रोड, 2 करोड़ 63 लाख लागत से बावड़ीखेड़ा से ए.बी. रोड तक और 10 करोड़ की लागत से साडा और रुठियाई रोड नई बन रही है। वार्ड क्रमांक-8, 10 और 11 के विकास के लिये 11 करोड़ रुपये का पैकेज बनाया गया है। भरसूला चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image