राजपूत ने मिस हिमालय और प्रियल चौहान ने जीता मिस टीन हिमालय 2019 का खिताब दिल्ली ! हमीरपुर हिमाचल प्रदेश की मिस साक्षी राजपूत ने अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मिस हिमालय प्रतियोगिता में अनेकों सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस हिमालय 2019 का खिताब अपने नाम किया इसी क्रम में कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 19 वर्षीय मिस प्रियल चौहान ने मिस टीन हिमालय का खिताब जीता करोल बाग़ दिल्ली मे अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे हिमाचल की दोनों बेटियों साक्षी राजपूत और प्रियल चौहान ने ख़िताब जीत कर हिमाचल का नाम रोशन किया 14 नवम्बर 2019 को होटल मेट्रो व्यू करोल बाग़ दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता की थीम थी Country First जिसमे देश के लिए हमारी क्या भूमिका होनी चाहिए इससे सम्बंधित प्रतिभागियों ने अपने विचार दिए और संकल्प लिया की पहले देश फिर हम !प्रियल चौहान हिमाचल के कोटखाई की रहने वाली है और इनके माता का नाम श्रीमती वीना चौहान और पिता का नाम श्री सुरेंदर चौहान है, प्रियल Dr. YS Parmar University नौनी सोलन से Bsc - Forest Ory की छात्रा है मिस साक्षी राजपूत और प्रियल चौहान अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक डॉ महेश यादव को धन्यवाद देते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपनी लगन और मेहनत को देना चाहती है और वह देश मे स्टार बने या ना बने पर वह देश की अच्छी और जिम्मेदार नागरिक बनना चाहती है
दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता मे मिस टीन हिमालय के साथ साथ मिस priyal ने मिस टीन भारत वर्ल्डवाइड का टाइटल भी अपने नाम किया और मिस साक्षी ने मिस भारत वर्ल्ड वाइड के खिताब पर कब्जा जमाया प्रतियोगिता मे हिमाचल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश., असम, हरियाणा सहित अनैक राज्यों से आई प्रतिभागीओ ने हिस्सा लिया !