निगम के कर्मचारी को आठ माह से वेतन नहीं मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर धरना 31 दिन मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं के निदान एवं आठ माह से लंबित वेतन को लेकर जारी धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा प्रदेश के सभी जिम्मेदारों से किया गया आवेदन निवेदन का कोई असर नहीं सभी जिम्मेदारो ने चुप्पी ली और मौनी बाबा बनें हुए हैं !5500 करोड की संपत्ति जिस निगम के पास उस निगम के 189कर्मचारीयो के बुरे हाल हो चुके हैं !सारकार का कार्यकाल एक वर्ष पुरा होने वाला निगम के कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नहीं ! निगम के 28 डिपो कार्यालय में मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग के कार्यालय संचालित हो रहे हैं ! प्रदेश के 78 बस स्टैंडों में से 44 बस स्टैंड सड़क पर निगम की स्वयं की संपत्ति है उन पर नगर निगम नगर पालिकाओं का अधिपत्य जिन से होने वाली आय का कोई भी लेखा-जोखा सड़क परिवहन निगम प्रबंधन को नहीं दिया जा रहा है ! डिपो कार्यालय में संचालित परिवहन विभाग के कार्यालयों का किराया आज तक निर्धारित नहीं किया गया ! जनवरी 2005 में सड़क परिवहन निगम के परिसपन की कार्रवाई पुर्ण करने के निर्णय के बाद यह निर्णय लिया गया था की जबतक वैधानिक परिसमापन नहीं किया जाता है तब तक वेतन भा्त्तो का भुगतान मध्यप्रदेश शासन करेगा ! केंद्र शासन के श्रम विभाग द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि जब तक सड़क पर निगम के कर्मचारियों का व्यवस्थापन नहीं किया जाता तब तक निगम को बंद किए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ! सड़क परिवहन निगम की चल अचल संपत्ति को परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा विक्रय भी किया जा चुका है संपत्ति से प्राप्त आय के संबंध में सड़क परिवहन निगम प्रबंधन आज तक अनभिज्ञ हैं ! विधिमतनुसार सड़क परिवहन निगम के पुर्ण परिसमापन तक सड़क परिवहन निगम की संपत्ति का उपयोग उपाभोग तथा स्वरूप परिवर्तन करने का अधिकार किसी को नहीं है परंतु परिवहन विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा विधि के विपरीत कार्य किया जा कर सड़क पर निगम की संपत्ति का उपयोग उपाभोग स्वरूप परिवर्तन किया जाता रहा है ! विधि विपरीत कार्रवाई को रोकने के लिए निगम के जिम्मेदार द्वारा किसी प्रकार की कोई भी पहल उचित फोरम पर नहीं की गई ! मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा सड़क परिवहन निगम की चल अचल संपत्ति के विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग शासन की ओर से दिए जाने वाले निर्धारित टैक्स टारगेट को पूरा किए जाने में किया जाता रहा ! यह सब नहीं किया जाता तो निगम के कर्मचारियों के वेतन भुगतान में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती ! वित्त विभाग और परिवहन विभाग के आपसी मे तालमेल नहीं होने के कारण सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो रहा है ! कर्मचारियों को वेतन की परेशानी ! परिवार सहित मआर्थिक मानसिक पीडा खेलते हुए जीवन यापन कर रहे है निगम के कर्मचारिय! जिम्मेदार मौनी बाबा बाने हुए ! श्याम सुन्दर शर्मा !
मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर धरना मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं के निदान एवं आठ माह से लंबित वेतन को लेकर जारी धरना