मध्यप्रदेश भोपाल मे अनिल मल्हारे को कतिया समाज द्वारा शील्ड प्रशंसा पत्र प्रदान कर के सम्मानित किया

अनिल मल्हारे भोपाल / भोपाल कतिया समाज का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सीहोर में 2 से 3 नवंबर को नेशनल कराते प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें तिनका सामाजिक संस्था से मुख्य प्रशिक्षक रितेश तिवारी और मना मण्डलेकर के मार्गदर्शन में नेशनल कराते काता प्रतियोगिता में ओपन वेट केटेगिरी में अनिल मल्हारे ने गोल्ड मेडल जीतने पर साथ ही ग्राम छिदगांव तमोली में 170 अशिक्षित महिलाओं को अनिल मल्हारे ने निःशुल्क शिक्षत किया साथ ही उन्हें शिक्षत कर
ग्रामीण महिलाओं को तेजी से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्व सहायता समुह से जोडा गया अनिल मल्हारे की इन उपलब्धियों पर राजधानी भोपाल  मे कतिया समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे अनिल मल्हारे को मंच से समिति के ऊर्जावान कार्यकता पदाधिकारीयो द्वारा पुष्प हार पुष्प गुच्छ से भव्य स्वगात किया गया साथ ही शील्ड ओर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समिति अध्यक्ष सुरेश भैसारे ने अनिल मल्हारे कि प्रशंसा की ओर ऊर्जावान कार्यकर्ताओ द्वारा अनिल मल्हारे को पुष्प हार पहनाकर हाथ मिलाकर बधाई और उज्वल भविष्य की कामना की साथ ही अनिल मल्हारे ने सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को ह्रदय से आभार ओर धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने ने गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया अनिल मल्हारे ने बताया सम्मान से निखरती है प्रतिभा इस अवसर पर तिनका सामाजिक संस्था कराटे परिवार ने बधाई प्रेषित की साथ ही हर्ष जाताया इस दौरान टोडरमल बिले मनीष भैसारे तेजराम दुधे शोभाराम चोरे एन पी कतिया मनोज नागले रामकृष्ण चंदेल सुरेश भैसारे अजय सांगुले ओमप्रकाश बिले प्रेम गुजरभोज सहित अन्य सामाजिक बंधु उपतस्थित थे


Popular posts
भोपाल भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा एक की मौके पर मौत
Image
भोपाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जागरूकता हेतु मास्क वितरित कर आमजन को किया जागरूक
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
कल सुबह शनिवार 10,30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनायेगा सुप्रीम कोर्ट
Image