इंदौर आगनवाड़ीयो में अंडा परोसने के विरोध में लोग उतरे सड़को पर शाकाहार संगठन के सदस्यों ने कहा की इससे बच्चो में मांसाहारी बनने की इक्छा जागृत होगी इस योजना को सरकार को तुरंत बंद करदेना चाइए ज्ञात होगा की मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले आंगनबाड़ीयो में अंडा देने की योजना लागू की है अब लोग इसका विरोध सड़को पर उतरकर कर रहे हैं
मध्यप्रदेश आगनवाड़ीयो में अंडा परोसने के विरोध में लोग उतरे सड़को पर