एक अरसे से बंद छोटे मामले में जेल में बंद आरोपी होंगे अब जेल से रिहा

हाईकोर्ट का अहम कदम अरसे से लम्बित छोटे मामलों के जेल में बंद आरोपी होंगे रिहा जबलपुर. सूबे की निचली अदालतों में अरसे से लम्बित छोटे-गौण मामलों के जेल में बंद गरीब आरोपितों को छोडऩे की दिशा में काम हो रहा है। मप्र हाइकोर्ट ने प्रदेश के सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को आदेश जारी कर शीर्ष कोर्ट के इस सम्बंध में जारी हालिया दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है। कहा गया है कि 'बेल नॉट जेलÓ के सिद्धांत का पालन कर ऐसे मामलों को चिन्हित किया जाए। हर जिले में गठित अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी उचित समझने पर ऐसे आरोपितों को छोड़ सकती है।जेलों की भीड़ होगी कमहा इकोर्ट ने नवम्बर में जारी आदेश के साथ सुको के उक्त फैसले की प्रति भेजी है। सुको ने 22 अक्टूबर 2018 को एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद ये दिशानिर्देश दिए थे। दिशा-निर्देश में कहा गया कि छोटे-गौण मामलों और गरीब तबके के आरोपित जमानत न भर पाने के चलते लम्बे अरसे से जेल में हैं। इन मामलों को चिन्हित कर विचार के बाद ऐसे आरोपितों को छोड़ा जा सकता है। इससे जेलों की गैरजरूरी भीड़ भी खत्म होगी।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image