एक अरसे से बंद छोटे मामले में जेल में बंद आरोपी होंगे अब जेल से रिहा

हाईकोर्ट का अहम कदम अरसे से लम्बित छोटे मामलों के जेल में बंद आरोपी होंगे रिहा जबलपुर. सूबे की निचली अदालतों में अरसे से लम्बित छोटे-गौण मामलों के जेल में बंद गरीब आरोपितों को छोडऩे की दिशा में काम हो रहा है। मप्र हाइकोर्ट ने प्रदेश के सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को आदेश जारी कर शीर्ष कोर्ट के इस सम्बंध में जारी हालिया दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है। कहा गया है कि 'बेल नॉट जेलÓ के सिद्धांत का पालन कर ऐसे मामलों को चिन्हित किया जाए। हर जिले में गठित अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी उचित समझने पर ऐसे आरोपितों को छोड़ सकती है।जेलों की भीड़ होगी कमहा इकोर्ट ने नवम्बर में जारी आदेश के साथ सुको के उक्त फैसले की प्रति भेजी है। सुको ने 22 अक्टूबर 2018 को एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद ये दिशानिर्देश दिए थे। दिशा-निर्देश में कहा गया कि छोटे-गौण मामलों और गरीब तबके के आरोपित जमानत न भर पाने के चलते लम्बे अरसे से जेल में हैं। इन मामलों को चिन्हित कर विचार के बाद ऐसे आरोपितों को छोड़ा जा सकता है। इससे जेलों की गैरजरूरी भीड़ भी खत्म होगी।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image