भोपाल थाना हनुमानगंज पैसो के लेनदेन विवाद में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को थाना हनुमानगज पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल  थाना हनुमानगंज भोपाल में हमीदिया अस्पताल भोपाल से प्राप्त पी.एम.एल.सी. जॉच में फरियादी राजू नामदेव पिता मिश्रीलाल नामदेव उम्र 35 साल निवासी मेला ग्राउण्ड बैरसिया भोपाल हाल पता फुटपाथ नादरा बस स्टैण्ड ने पूछताछ पर आरोपी फौजिया, क्रांती उर्फ जली एवं शानू के द्वारा मारपीट करना बताया था, फरियादी की देहाती नालसी पर से थाना हनुमानगंज में आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 651/19 धारा 323,506,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना दिनांक 22.11.19 को हमीदिया अस्पताल भोपाल से फरियादी राजू नामदेव की दौराने ईलाज मृत्यु होने सूचना प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 33/19 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर मृतक का पी.एम. गॉधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से कराया गया, मृतक राजू नामदेव की शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु कठोर वस्तु से श्रोणी (आंतरिक अंग) क्षेत्र में आई चोट के कारण होना बताया जाने पर प्रकरण में मर्ग जॉच शुमार धारा 302 भादवि. का इजाफा किया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल श्री इरशाद वली एवं पुलिस अधीक्षक उत्तर भोपाल श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आरोपियो की अविलंब गिरप्तारी सुनिष्चित करने निर्देषित किया गया था।  प्राप्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन-03 श्री मनू व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक हनु.गंज संभाग भोपाल श्री एस.पी. अहरवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज के कुषल नेतृत्व में टीम गठित  आरोपियो की धरपकड करने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 22.11.19 की रात्रि आरोपियो की प्रथक-2 स्थानो पर खडे होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा महिला अधिकारी/कर्मचारियो सहित अधिकारी/कर्मचारियो की टीम गठित कर अलग-अलग स्थानो पर टीमे रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप उक्त टीमो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण के नामजद आरोपी फौजिया बी पुत्री मुख्तार खान उम्र 24 साल निवासी बाबू मस्तान की गली ऐषबाग स्टेडियम के पास भोपाल तथा शानू पिता अनीस खान उम्र 28 साल निवासी झुग्गह नंबर 556 आर.के.डी.एफ. कॉलेज के पीछे अब्बास नगर एवं क्रांती उर्फ जली पति कैलाष गिरी उम्र 30 साल निवासी फुटपाथ संगम टाकीज मंगलवारा भोपाल को गिरप्तार किया गया, गिरप्तार आरोपियो से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड बरामद की गई है, पूछताछ में आरोपियो ने लेन देन के विवाद पर से आरोपी के साथ मारपीट की घटना घटित करना स्वीकार किया है, आरोपियो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया जा रहा है। आरोपियो के विरूद्ध अन्य अपराधिक मामले की विभिन्न थानो में दर्ज होने जानकारी प्राप्त हुई है । भूमिका - वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्षन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, एवं उनके टीम में रहे उनि. अयाज चांदा, अभिमन्यू सिंह, कंचन राजपूत, सउनि. राजेन्द्र सिंह, प्र.आर. सतेन्द्र चौबे, अजीत सिंह, रमेष शर्मा, सुषमा देषमुख, आर.चतर, वंदना भदौरिया, निधि तोमर, संध्या दांगी, बृजकिषोर, अभिलेष की सराहनीय भूमिका रही है ।गिरफ्तार आरोपीगण:-1-आरोपी फौजिया बी पुत्री मुख्तार खान उम्र 24 साल निवासी बाबू मस्तान की गली ऐषबाग स्टेडियम के पास भोपाल। 2- शानू पिता अनीस खान उम्र 28 साल निवासी झुग्गह नंबर 556 आर.के.डी.एफ. कॉलेज के पीछे अब्बास नगर।3-  क्रांती उर्फ जली पति कैलाष गिरी उम्र 30 साल निवासी फुटपाथ संगम टाकीज मंगलवारा भोपाल।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image