शहर में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर बलवा ड्रिल रिहर्सल आगामी त्यौहार एवं अयोध्या फैसले के मद्देनजर शहर में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार एवं एसपी नार्थ श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आज दोपहर पुलिस लाइन, नेहरु नगर में जोन-3 क्षेत्र एवं यातायात के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया।बलवा ड्रिल परेड का नेतृत्व एएसपी जोन-3 श्री मनु व्यास द्वारा किया गया। श्री व्यास ने पुलिस टीम को ब्रीफ़ करते हुए बताया कि किस तरह से विपरीत परिस्थितियों में जान माल व स्वयं की रक्षा करते हुए भीड़ को नियंत्रण करना है एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। उपरांत बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड करवाई गई। बलवा परेड उपरांत एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने बलवा टीम को समझाईस व मार्गदर्शन देते हुए बलवाइयों को नियंत्रित करने के गुर सिखाये एवं अश्रु गैस के गोले दागने के तरीके व डेमो देकर को विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड में सीएसपी श्री नागेंद्र पटेरिया, सीएसपी श्रीमती बिट्टू शर्मा, सीएसपी श्री एसपी अहरवाल, आरआई श्री विजय कुमार दुबे, जोन के थाना प्रभारी व थानों, ट्रैफिक पुलिस व रक्षित केंद्र का बल समेत करीबन 150-160 अधिकारी/कर्मचारी ने हिस्सा लिया। जोन 2 की बलवा परेड कल प्रातः 9 बजे एवं जोन 4 की परेड दोपहर 3 बजे से पुलिस लाईन, नेहरु नगर में आयोजित की जाएगी।
भोपाल शहर में सुरक्षा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर आगामी त्यौहार अयोध्या फैसले को लेकर भोपाल पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल की गई