भोपाल नगरीयनिकायों को आय के साधन बढ़ाने होंगे। संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों की नियमित वसूली करें। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और विकास संजय दुबे

भोपाल-नगरीयनिकायों को आय के साधन बढ़ाने होंगे। संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों की नियमित वसूली करें। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और विकास श्री संजय दुबे ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों केा आधारभूत एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही।प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श परिस्थिति में काम नहीं करता। उन्होंने कहा कि जो परिस्थितियाँ हैं, उसी में बेहतर परिणाम देने की चुनौती है। श्री दुबे ने कहा कि जब आप जन-प्रतिनिधि को यह कहें कि यह कार्य नहीं हो सकता है, तो साथ में यह भी बताएं कि इसके स्थान पर क्या हो सकता है।शासन के नियमों का पालन करें प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा कि शासन के नियमों का पालन करना आपकी ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि शहर में होर्डिंग और बैनर लगाने के संबंध में शासन के वर्तमान निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें। श्री दुबे ने कहा कि नियमों की बकाया राशि जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों का विस्तार से जवाब दिया। श्री दुबे ने कहा कि विभाग की वीडियो काफ्रेंसिंग में भी समस्याएँ बता सकते हैं। इस दौरान संस्थान के प्रमुख सलाहकार श्री गिरीश शर्मा उपस्थित थे।


Popular posts
भोपाल भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा एक की मौके पर मौत
Image
भोपाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जागरूकता हेतु मास्क वितरित कर आमजन को किया जागरूक
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
कल सुबह शनिवार 10,30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनायेगा सुप्रीम कोर्ट
Image