भोपाल महिला से 71 लाख रुपये ठगने वाला मास्टरमाइंड नाईजीरियन युवक आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महगे गिफ्ट देने के बहाने करता था ठगी

भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर 71 लाख रुपये ठगने वाला मास्टरमाइंड नाईजीरियन युवक/आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार सायबर क्राइम ब्राँच की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला से करीबन 71 लाख रुपये ठगने वाले मास्टरमाईण्ड एक नाजीरियन आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।  राजेश कुमार (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल (परिवर्तित स्‍थान) ने एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि मेरी बहन प्रिया (परिवर्तित नाम) से एक  विदेशी व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और उसे पार्सल द्वारा एक करोड़ रुपये का कीमती तोहफा भेजने का बहाना किया। मेरी बहन पार्सल भेजने बाले व पार्सल डिलेवर करने बाले दो अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आ गई और उक्त पार्सल प्राप्त करने के लिये पार्सल डिलेवरी चार्ज, एन्टी मनी लॉण्डरिंग फीस, एण्टी टेररिज्म सर्टिफिकेट, टेक्स आदि के नाम पर 13 अलग-अलग बैंक खातों में करीबन 71 लाख रुपये की राशि जमा करा दी। बाद में उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाईल फोन आदि बंद कर दिये। आवेदक द्वारा प्रस्तुत उक्त शिकायत जांच के दौरान बैंक खातों, अनावेदकों के मोबाईल नंम्बरों की व अन्य तकनीकी जानकारियां प्राप्त की गई है। उक्त 13 अलग-अलग बैंक खातों व मो.न. के उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध घटित किया जाना पाया जाने से अप.क्र. 190/19 धारा 420,120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस कार्यवाहीः- सायबर क्राइम ब्राँच भोपाल की टीम के उनि सुनील रघुवंशी, उनि सुरेन्द्र सिहं, आर. रिषीकेश त्यागी, आर. हारुन, आर. जावेद, आर. प्रताप सिंह, आर. नीलेन्द्र द्वारा अपराध कायमी के पश्चात आरोपी अबूह मारवलस उच पिता अबूह उम्र 23 वर्ष नि. डी ब्लॉक, बिल्डिंग नं. 20, निहाल विहार थाना निहाल विहार दिल्ली स्थाई निवासी नाईजीरिया  की तलाश पतारसी कर दिल्ली के निहाल विहार थाना क्षेत्र से आरोपी के किराये के फ्लेट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अबूह मारवलस के कब्जे से अपराध में उपयोग किया गया एक लेपटॉप व उसका एक चार्जर, पांच मोबाईल फोन, एक पेन्ड्राईव व दस सिम कार्ड्स जप्त किये गये हैं। आरोपी को कल दिनांक 25/11/19 को न्‍यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा । तरीका वारदातः- आरोपियों की टीम का एक सदस्य विदेशी नागरिक बन महिलाओं से सोशल नेटवर्किंग साईट्स फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं से गहरी दोस्ती करते हैं बाद उन्हें अपने पूर्ण विश्वाश में लेकर वह व्यक्ति महिला को यह विश्वाश दिलाता है कि वह महिला को कोई कीमती गिफ्ट/बड़ी रकम पार्सल के माध्यम से भेज रहा है। बाद टीम का दूसरा सदस्य महिला को व्हाट्सएप व कॉल कर यह बताता है कि वह डिलेवरी एजेंट है व महिला को पार्सल डिलेवर करेगा। डिलेवरी एजेंट बनकर वह व्यक्ति एक देश से दूसरे देश पार्सल डिलेवर करने का बहाना करता है। उसके पश्चात वह स्वयं को पहले देश के एयरपोर्ट बाद दूसरे देश के एयरपोर्ट पर द्वारा यह कहकर पकड़े जाना बताता है कि उसे यह नहीं बताया गया था कि पार्सल में इतना कीमती गिफ्ट है इस कारण डिलेवरी एजेंट कस्टम ऑफिसर्स द्वारा पकड़े जाने का बहाना बनाता है। इस दौरान डिलेवरी एजेंट महिला से डिलेवरी चार्ज, दोनों देशों में लगने बाले टैक्स, एन्टी मनी लॉन्डरिंग सर्टिफिकेट, एन्टी टेररिज्म सर्टिफिकेट व अन्य कई बहानों से महिला से मोटी रकम विभिन्न बैंक एकाउण्ट्स में जमा करवा लेता है। इस दौरान डिलेवरी एजेंट महिला को यह कहकर डराता है कि यदि उसने उक्त राशि जमा नहीं कि तो पार्सल भेजने व प्राप्त करने बाले व्यक्ति को एन्टी मनी लॉन्डरिंग एक्ट व एन्टी टेररिज्म एक्ट में जेल जाना पडेगा। उक्त राशि प्राप्त करने के बाद भी डिलेवरी एजेंट यह कहता है कि कस्टम अधिकारी कह रहे हैं कि हमारे देश में इतनी बड़ी रकम/गिफ्ट आपको सीधे प्राप्त नहीं होगा। इसके लिये आपको अपने बैंक खाते में राशि प्राप्त करनी होगी। जब महिला अपना बैंक खाता उपलब्ध कराती है तो उससे कहा जाता है कि इतनी बड़ी रकम आपके साधारण बैंक खाते में जमा नहीं हो पा रही है। आपको अपने खाते को एक विशेष प्रकार के खाते में परिवर्तित कराना पडेगा। इस हेतु वह महिला से और अधिक राशि की मांग करते हैं। इस प्रकार वह तब तक महिला से अलग अलग बहाने से रुपयों की मांग करते हैं जब तक कि महिला रुपये देना बंद नहीं करती। उक्त व्यक्ति पहले से ही फेसबुक पर सम्पन्न दिखने बाली महिलाओं को टारगेट करते हैं।आरोपी का विवरण  नाम आरोपी अबूह मारवलस उच पिता अबूह उम्र 23 वर्ष नि. डी ब्लॉक, बिल्डिंग नं. 20, निहाल विहार थाना निहाल विहार दिल्ली स्थाई निवासी नाईजीरिया  (पासपोर्ट न.  A07155075)


 


 


 


 


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
भोपाल की भारती साहू करेगी बॉलीवुड में एंट्री
Image
भोपाल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बब्लू द्वारा लॉक डाउन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर जताया दुख जनता के वोट का किया अपमान वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया जनता मददगार
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
Image