भोपाल शक्ति मैत्री स्क्वाड की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्र के स्कूलों/कॉलेज, पार्क, कोचिंग आदि स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं/छात्राओं से चर्चा की गई एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी नम्बर शेयर किए गए।
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।