आज हमें संकल्प लेना है.संकल्प केवल सरकार को नहीं हर व्यक्ति को लेना है.आज शुभ अवसर मनाने का भी है साथ ही सोचने का भी है..हम ऐसा मध्यप्रदेश बनाये जिसकी पूरे विश्व मे पहचान हो..स्थापना दिवस के अवसर मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्बोधन..केवल मध्यप्रदेश या देश नहीं पूरे विश्व मे परिवर्तन हो रहा है.10 पहले लीजिए 20 साल पहले लीजिए 64 साल हो छोड़िये. मध्यप्रदेश किसी पार्टी का नहीं है मप्र हर व्यक्ति है. पहले उत्पादन की कमी की चुनौती थी.लेकिन अब अधिक उत्पादन की चुनौती है. जब किसानों की हाथ मे क्रय शक्ति हो तब वो मजबूत होगा. 70 % किसान को कैसे मजबूत बनाये यह हमें सोचना है इंटरनेट के जमाने मे ज्ञान की जरूरत है.. यहीं नौजवान प्रदेश और देश का निर्माण करेगें.. अगर इनका भविष्य अंधकारमय होगा तो ये नौजवान कैसे काम कर पायंगे. शिक्षा के क्षेत्र में किनती कमी है. क्या हमारी शिक्षा सही स्टैंडर्ड की है.. आज छोटे बच्चे सातवी आठवीं से ज्यादा नहीं पढ़ रहे है, यह हमारे लिए चुनौती है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई चुनौती है..
10 साल बाद जब हम स्थापना दिवस पर सोचेंगे तो क्या ऐसा मध्यप्रदेश देखना चाहेंगे