भोपाल मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस हमारी सरकार ने शुरू किया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस हमारी सरकार ने शुरू किया था जिससे हम मध्यप्रदेश के नागरिक गर्व कर सके कमलनाथ सरकार को दिया धन्यवाद की उन्होंने इस कार्यक्रम को जिंदा रखा.इस तरह के कार्यक्रम तमाम राजनीति से अलग हटकर मनाने साहिये सरकार आती जाती है प्रदेश सदैव रहेगा सकारात्मक कार्यो में सहियोग और गड़बड़ करने पर विरोध हम करेंगे 6 बजे रोशनपुरा चिराहे पर हम लोग दीप प्रज्वलित करेंगे सरकार पर साधा निशाना प्रदेश को शराबी प्रदेश न बनाये हमारे समय मे भी आबकारी के कई प्रस्ताव आते थे पर हमने सहमति नही दी नर्मदा के 5 किलोमीटर में जो दुकाने आती थी उन्हें बन्द किया सरकार के शराब नीति को लेकर अपने अपने तर्क है शराब की दुकानों में आहता खोलने पर बोले...की सरकार का अजीब तर्क है कि जो लोग खड़े होकर पीते थे उन्हें बैठा कर पिलायेंगे अब बार देर रात तक खुलेंगे जिससे अपराध बढ़ेगा. क्या रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अपराध बढ़ाएंगे शराब को लेकर सरकार का फैसला प्रदेश को विकास की तरफ नही विनाश की तरफ ले जाएगा और हम इसका विरोध करेंगे


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image