भोपाल मध्यप्रदेश दिसंबर में शहडोल में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने भोपाल आए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य सत्यात्मानंद गिरि महाराज

एक हज़ार गौशालाओं की स्थापना मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल -महामंडलेश्वर सत्यात्मानंद गिरि 11 दिसंबर तक शहडोल में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा में मुख्यमंत्री एवं मंत्री गणों को आमंत्रित करने भोपाल पधारे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य सत्यात्मानंद गिरि महाराज ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित की जाने वाली एक हज़ार गौशालाओं के फैसले को एक अभिनव पहल बताया, उन्होंने गौ संरक्षण हेतु इस योजना को सम्पूर्ण भारत में लागू करने की बात भी कही  हरियाणा से पधारे सत्यात्मानंद महाराज ने स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के निवास पर मीडिया से कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की  स्वामी सत्यात्मानंद के अनुसार अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, उन्होंने आबू आज़मी और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधते हुए न्यायालय के फैसले का सम्मान करने की बात पर ज़ोर दिया गौरतलब है कि निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सत्यात्मानंद महाराज द्वारा अब तक 87 मुस्लिम तथा 850 हिन्दू बालिकाओं का विवाह कराया गया है, मानव सेवा में अग्रणी सत्यात्मानंद गिरि महाराज द्वारा लगभग 950 गायों का भी लालन-पालन व संरक्षण किया जा रहा है  मीडिया के माध्यम से उन्होंने  अधिक से अधिक संख्या में शहडोल में आयोजित होने जा रही शिव महापुराण कथा का श्रवण करने की अपील लोगों से की है  राम मंदिर अयोध्या फैसले पर भी उन्होंने कहा कि फैसला जो है वह सभी को मानना चाहिए चाहे वह कोई भी समाज हो फैसला समाज हित में है