भोपाल की भारती साहू दिल्ली में होने वाले मिस भारत वल्डवाइड फैशन शो में करेगी धमाल
वेसे तो भोपाल को झीलों की नगरी से जाना जाता है पर आजकल भोपाल ने कई ऐसे आर्टिस्ट दिए जो की देश दुनिया मे अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे है और दुनिया मे अपना ही नही भोपाल का नाम भी रोशन कर रहे है जी हा हम बात कर रहे है भारती साहू की जो भोपाल शहर में पली बड़ी है बचपन से एक्टिंग मॉडलिंग का शौक रहा है भारती को हाल में नवम्बर में होने वाले फैशन शो मिस भारत वल्डवाइड में भाग लेंगी और साथ ही एच एच फ़िल्म प्रोडक्शन में बनने वाली बॉलीवुड मूवी में अपनी एक्टिंग का ज़ोर दिखायेगी
भोपाल की भारती साहू दिल्ली में होने वाले मिस भारत वल्डवाइड फैशन शो में करेगी धमाल