भोपाल के रत्नागिरी चौराहे संकट मोचन हनुमान मंदिर से आज  200 श्रद्धालुओं का जत्था छिंद धाम पदयात्रा के लिए रवाना हुआ

भोपाल के रत्नागिरी चौराहे संकट मोचन हनुमान मंदिर से आज  200 श्रद्धालुओं का जत्था छिंद धाम पदयात्रा के लिए रवाना हुआ जिसमें जत्थे का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया पुष्प माला पहनाई गई हार फूलों से एवं पटाखे फोड़ कर सभी श्रद्धालु भक्तों का भव्य स्वागत किया गया और यह जत्था जो है मंगलवार को सुबह 11:00 बजे छीन धाम है बाबा के दरबार पहुंच जाएगा जहां पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है यह यात्रा श्री गजेंद्र गर्ग और उनके गर्ग परिवार द्वारा निकाली जा रही है गजेंद्र गर्ग परिवार की ओर से यह कार्यक्रम 4 वर्ष से किया जाता है जिसमें गजेंद्र जी ने बताया कि मैं यह यात्रा को सफल करने में पूरी कोशिश करता हूं छिंद में मेरी  मनोकामनाएं पूरी हुई है और शहर में अमन शांति बनी रहे इसलिए यह यात्रा निकाली जाती है गजेंद्र जी ने बताया इससे पहले भी मैंने और भी कार्यक्रम धर्म के लिए करता हूं जो समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं मेरे साथ हिंदू समाज एकजुट होकर खड़ा रहता है मेरे भाइयों का प्यार रहता है जो इस यात्रा को सफल बनाते हैं मुख्य रूप से आनंद नगर चौराहे पर शिवसेना द्वारा  एवं अन्य समाजों द्वारा भी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया जिसमें प्रसादी वितरण भी रखा गया  में भव्य यात्रा का स्वागत किया गया


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image