हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी के सरोजनी नायडू कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एबीपी कार्यकर्ताओं ने दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई में 2 दिन तक ढ़िलाईबरतने तथा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था ना होने को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार द्वारा दिया गया बयान उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के स्थान पर मृत डॉ पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा करना अत्यंत चिंता जनक है। तेलंगाना के गृहमंत्री का यह कथन की लड़की ने घरवालों को फोन क्यों किया पुलिस को क्यों नहीं उनका यह बयान ही तेलंगाना प्रशासन और सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को प्रकट करता है।
भोपाल डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी के सरोजनी नायडू कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की