भोपाल छात्राओं एवं स्कूल के बच्चो की सुरक्षा को लेकर शक्ति स्क्वॉड ने जागरूक किया

स्कूली बच्चों, छात्र/छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं जागरूकता के मद्देनजर शक्ति स्क्वाड ने बताए सुरक्षा के उपाय एवं संवेदनशील इलाकों में किया पैदल मार्च स्कूली बच्चों, छात्र/छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं उनमें जागरूकता लाने डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार शक्ति स्क्वाड(मैत्री) की टीम द्वारा आज विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को सुरक्षा के टिप्स देकर जागरूक किया गया एवं संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई।मैत्री 5 ने थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के खटलापुरा, सुसाइड पॉइंट, करिश्मा पार्क, शासकीय गर्ल्स स्कूल में भ्रमण किया एवं मैत्री 9 ने हबीबगंज क्षेत्र में नूतन कॉलेज, 6नम्बर 10 नम्बर, मनीषा झील, 1100 क्वाटर, हनुमांन मंदिर, बिट्ठल मार्केट व मैत्री 11 ने बागसेवनिया में सिमरन गर्ल्स हॉस्टल, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, विद्या नगर, नारायण नगर, सुरेंद्र पैलेस आदि स्थानों पर भ्रमण किया एवं वी केयर फार वूमेन सेफ्टी  100, 1090, 1091 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं नम्बर शेयर किए। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image