शहर में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाईन में बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन: करीब 840 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कराई गई संभागवार बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड अयोध्या फैसले एवं आगामी त्यौहार के मद्देनजर शहर में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार आज दोपहर पुलिस लाइन, नेहरु नगर में जोन-4 के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया।एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल ने बलवा परेड का नेतृत्व करते हुए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ़ कर बताया कि आगामी समय मे अयोध्या प्रकरण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर हमें हर चुनौतियों से निपटने एवं किसी भी विपरीत परिस्थितियों जान माल की रक्षा करते हुए व शांति बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहना है। स्वयं की रक्षा करते हुए किस तरह से भीड़ को नियंत्रित करना है, आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उपरांत टियर गैस, स्टन ग्रेनेट, डाई मार्कर कब और कैसे इस्तेमाल करना है इसका डेमो भी दिया गया। इसके बाद बलवा ड्रिल की रिहर्सल करवाई गई। बलवा रिहर्सल परेड में एसडीओपी बैरसिया श्री अंकित जायसवाल, सीएसपी निशातपुरा श्री लोकेश सिन्हा, एसडीओपी बैरागढ़ श्री दीपक नायक, एसएचओ परवलिया सुश्री अनिता प्रभा शर्मा एवं जोन के सभी थाना प्रभारी व स्टॉफ एवं रक्षित केंद्र का बल समेत करीब 150-155 अधिकारी/कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।उक्त बलवा रिहर्सल परेड विगत 3 दिनों से संभागवार आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य धरना प्रदर्शन एवं कानून व्यवस्था के दौरान विपरीत परिस्थितियों में जान माल की रक्षा करते हुए किस तरह से उग्र भीड़(बलवाइयों), प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करना है व कानून व्यवस्था बनाये रखना है। उक्त बलवा परेड में जोन 1, 2, 3, 4 के बल के अतिरिक्त ट्रैफिक, कंट्रोल रूम, रक्षित केंद्र, क्राइम ब्रांच का बल शामिल रहा। चारो जोन की रिहर्सल परेड में करीब 840 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को बलवा रिहर्सल परेड करवाई गई, जिसमें आरक्षक से एएसपी स्तर तक के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं।बलवा रिहर्सल परेड के सफ़ल आयोजन में आरआई श्री विजय कुमार दुबे, सूबेदार श्री जगदीश यादव, सूबेदार श्री नागेंद्र ठाकुर, एएसआई अनिल तिवारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भोपाल अयोध्या फैसले एवं आगामी त्यौहार के मद्देनजर शहर में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन नेहरु नगर में जोन-4 के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया