निकाय प्रमुखों के चयन को लेकर अधिसूचना जारी, इन 6 निगमों में दोबारा वॉर्ड परिसीमन होगामेयर-सभापति के चुनाव के तरीके पर दो मंत्रियों के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत विपक्ष भी हमलावर पायलट बोले- जो पार्षद का चुनाव नहीं जीत सकता, उसको सीधे मेयर बनाना है फैसले पर पुनर्विचार हो दो मंत्रियों ने फील्ड में काम करने वाले और चुनाव जीतकर आने वाले पार्षदों के साथ अन्याय बताया
राजस्थान पहला राज्य बना 2 नगर निगम 2 मेयर वाला राज्य जयपुर कोटा जोधपुर