कुर्मवंशी समाज विकास संगठन के तत्वावधान में  को भोपाल में राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई

कुर्मवंशी समाज विकास संगठन के तत्वावधान में  को भोपाल में राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने अपने विचारों में कहा कि बिना रक्त पात के देश की 565 रियासतो का विलय कर भारत को अखंड भारत बनाने में उनकी भूमिका अद्वितीय रही, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. उनके द्वारा किसानों के लिए किये गये कार्य सराहनीय है। वक्ताओं ने कहा कि इस देश में सबसे अधिक आवादी किसानों की है, किसान देश का अन्नदाता है अतः किसानों को भारतरत्न दिया जाना चाहिए तथा आधुनिक भारत में निर्माता के नाम से अपने अपने घरों में शाम को रंगोली बनाना चाहिए एवं उसकी फोटो रख कर उनके नाम से एक दीपक जलाना चाहिए। इस अवसर पर कुर्मवंशी समाज विकास संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि संगठन के सभी पदाधिकारी उनकी 144वी जयंती के अवसर पर शाम को अपने घरों में सरदार पटेल के नाम से दीप जलाएगे. वक्ताओं द्वारा सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर सभी देश वासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई. 
वक्ताओं मे सर्वश्री के.पी.कुर्मवंशी, रामविलास पटेल, दुलीचंद पटेल, रामविश्वस कुशवाहा, डां.रमेश चंद्र वेलवाल, नन्द किशोर पाटीदार, बाबा भारती, राजकुमार पटेल, प्रकाश सिंह धाकड़, सत्यनारायण सिंह, श्रीमती ममता एस पटेल, श्रीमती ब्रजुला सचान, डां. एन.पी.कनाटे, अनोखी मान सिंह पटेल, देवेन्द्र प्रताप सिंह, सी.एम.पटेल, आर.एस.यादव, श्रीमती प्रभा गौर, पूरनलाल साहू, रमेश पाटीदार, मनोहर पाटीदार आदि। इसके अलावाबड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।