भोपाल : दिनांक 19 अक्टूबर 2019 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल तथा डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा धोखाधडी के अपराधों, संगठित अपराधों सहित, सक्रिय गुंडो बदमाषों, अडीबाजी, संपत्ति संबंधी अपराधों, जुआ सट्टा, अवैध शराब के तस्करों, अन्य फरार उदघोषित इनामीं जिलाबदर के आरोपी, जो शहर की सीमा में निवास कर रहें हैं, एवं अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी के संबंध में अभियान चलाकर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवष्यक निर्देष दिए गए है। उक्त निर्देशों के पालन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को भेल गेट क्रमांक 05 के पास से गिरफ्तार कर इनके बताये अनुसार कुल 09 दुपहिया वाहन बरामद कीमती अनुमानित 5 लाख रूपये के बरामद करने में सफलता अर्जित की है। आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।घटनाक्रमः-वाहन चोर अक्सर ऐसे स्थानो का चयन करते हैं जहॉं पर आम जनता का आना जाना कम हो और वे अपने मकसद में कामयाब हो जायें । भोपाल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार ऐसे स्थानो पर थाना स्तर एवं क्राइम ब्रांच की टीमें बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुष लगाये जाने का प्रयास किया गया है एवं इसी आधार पर वाहन चोरों पर निगाह रखी जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का विष्लेषण किया गया जिसमें पिपलानी थाना क्षेत्रान्तर्गत भेल गेट क्रमांक 05 से वाहन चोरी की घटनाओं के आधार पर एम्बुष लगाया जाकर वाहन चोरो की धरपकड़ की कार्यवाही प्रारंभ की गई । इसी दौरान टीम को सूचना मिली की दो पुराने वाहन चोर जो भेल गेट की ओर देखें गये हैं ये निष्चित तौर पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
पुलिस कार्यवाहीः- क्राइम ब्रांच की टीम को इसी दौरान सूचना मिली की दो व्यक्ति जिसमें एक करीबन 35 साल का है तथा दूसरा करीबन 25 साल का है बहुत देर से एक लाल रंग की एक्टिवा गाडी बिना नंबर की लेकर खड़े हैं जिसमें आगे एवं पीछे नंबर नहीं है । सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों की प्रतिक्रिया पर निगाह रखी गई एवं विधिवत घेराबंदी कर पकड़ा गया, उनका नाम एवं पता पूछा तो एक ने अपना नाम ईष्वर पटेल पिता खापा भाई भाना भाई गुजराती, उम्र 45 साल, निवासी प्लाट नंबर 234 फलेट नंबर टी 2, मोहनी रेसीडेन्सी, सी सेक्टर, इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल एवं दूसरे ने अपना नाम अमित नोरिया पिता जगदीश प्रसाद, उम्र 35, निवासी आई 19/67 साउथ टीटीनगर क्षिप्रा काम्प्लेक्स के पास, थाना टीटीनगर भोपाल का रहने वाला बताया । टीम द्वारा एक्टिवा गाडी के संबंध में दोनो से अलग-अलग पूछताछ की और कागजात मॉंगे, जिसमें टीम को गुमराह करते हुए ईष्वर पटेल ने बताया कि उसकी खुद की गाडी है, खर्चे के लिए 5 हजार रूपये में बेच रहा है, अभी कागज नहीं हैं घर पर रखे है। दूसरे व्यक्ति अमित से हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो अमित ने टीम को बताया कि गोविंदपुरा क्षेत्र से चोरी की थी । अमित के बताये अनुसार दोनो व्यक्तियों के कब्जे से विधिवत् लाल रंग की एक्टिवा जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं थाना क्राइम ब्रांच लाकर पूछताछ की गई । टीम द्वारा पुनः मनोवैज्ञानिक तरीके से एवं तकनीकी विष्लेंषण कर पूछताछ की गई जिसमें दोनो आरोपियों द्वारा बताया कि विगत डेढ वर्ष में भोपाल शहर के गोविंदपुरा एवं भोपाल शहर के विभिन्न ईलाकों से कुल 09 दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया एवं वाहनो को पार्किंग एवं घर के सामने परिसर में छिपा कर खडी करना बताया । आरोपीगणों की निशादेही पर अब तक क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कुल 09 वाहन जप्त किये गये है। आरोपीगणों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है इनसे और भी वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा होने की संभावना है। तरीका वारदातः- आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें ईष्वर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है और अमित ड्राइवरी का काम करता है । भोपाल में काम की तलाष कर रहे थे काफी काम का तलाष किया कोई काम नहीं मिला, पैसे भी जो पास में थे वो खत्म हो गये थे । अमित ड्राइवरी करता है इसलिए उसने मोटर साइकिल और एक्टिवा गाडी चोरी करने का प्लान बनाया और अपनी साथी ईष्वर को बताया । इनके द्वारा विगत डेढ साल में भोपाल शहर के गोविंदपुरा एवं अन्य क्षेत्रों से कुल 09 वाहन चोरी किये हैं । वाहन चोरी करने के बाद इनके द्वारा वाहन को ऐसी पार्किंग मे ंखड़ा किया जाता था जहॉ पर कोई ध्यान न दे और पार्किग वाला भी कोई न हो । दो-दो गाडी अपने अपने घर के सामने ही खडी कर रखी थी । गाडी बेचने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिल पा रहा था। आरोपीगणों से वाहन चोरी के अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से वाहन चोरी के अन्य अपराधों का खुलासा होने की संभावना प्रबल है।संदेहियों का विवरण :-01 ईश्ववर पटेल पिता खापा भाई भाना भाई गुजराती, उम्र 45 साल, निवासी प्लाट नंबर 234 फलेट नंबर टी 2, मोहनी रेसीडेन्सी, सी सेक्टर, इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल , 8वी कक्षा थाना एमपीनगर में वाहन चोरी के अपराधों में बंद हो चुका है। वर्तमान में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता है।
02 अमित नोरिया पिता जगदीश प्रसाद, उम्र 35, निवासी आई 19/67 साउथ टीटीनगर क्षिप्रा काम्प्लेक्स के पास, थाना टीटीनगर भोपाल 10 वी कक्षा थाना टीटीनगर मे वाहन चोरी के अपराध में बंद हो चुका है। प्राइवेट नौकरी ड्राइवरी करता है।