*ब्रेकिंग न्यूज़ दर्दनाक हादसा* *शाजापुर के रीछोदा गांव के ए ए एकेडमी स्कूल के बच्चों से भरी मारुति ओमनी गिरी खुले हुए में चार बच्चों की मौत की खबर* मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के रीछोदा गांव मैं आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई दरअसल ए ए एकेडमी मैं पढ़ने वाले स्कूली बच्चों से भरी मारुति ओमनी गाड़ी रिवर्स लेते समय खुले कुएं में जा गिरी जिसमें सवार सभी बच्चे कुएं में गिर गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठे सभी बच्चे 5 से 10 साल के थे

https://youtu.be/C2N5Oj3GJTM


शाजापुर  के रीछोदा गांव के ए ए एकेडमी स्कूल के बच्चों से भरी मारुति ओमनी गिरी खुले हुए में चार बच्चों की मौत की खबर मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के रीछोदा गांव मैं आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई दरअसल ए ए एकेडमी मैं पढ़ने वाले स्कूली बच्चों से भरी मारुति ओमनी गाड़ी रिवर्स लेते समय खुले कुएं में जा गिरी जिसमें सवार सभी बच्चे कुएं में गिर गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठे सभी बच्चे 5 से 10 साल के थे जिनमें से 4 बच्चों के मारे जाने की खबर है गौरतलब है कि शाजापुर जिले के स्कूलों में चलने वाली बसें या अन्य वाहनों में सुरक्षा संबंधी उपाय ना के बराबर है जिसमें ना तो जीपीएस है ना ही स्पीड गवर्नर है और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और तो और फर्स्ट एड किट अग्निशमन यंत्र भी गाड़ियों में मौजूद नहीं है मारे गए बच्चों को वापस नहीं लाया जा सकता पर स्कूलों में पढ़ने वाले दूसरों बच्चों को तो बचा ही जा सकता है अब यह सब प्रशासन के हाथ में है


 


 


Popular posts
भोपाल जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मुबारकपुर टोल प्लाजा पर एसडीएम हुजूर ने की कार्रवाई ट्रांसट्राय कंपनी पर शिकंजा ट्रांसट्राय कंपनी से छीना टोल का संचालन
Image
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा छत्तरानी सम्मान समारोह का आयोजन
Image
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा 3 आरोपीयो को 51 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजे कीमती 05 लाख रूपये के साथ सुभाष नगर फाटक के पास, सन पैलेस होटल के सामने से गिरफ्तार किया
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित