*ब्रेकिंग न्यूज़ दर्दनाक हादसा* *शाजापुर के रीछोदा गांव के ए ए एकेडमी स्कूल के बच्चों से भरी मारुति ओमनी गिरी खुले हुए में चार बच्चों की मौत की खबर* मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के रीछोदा गांव मैं आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई दरअसल ए ए एकेडमी मैं पढ़ने वाले स्कूली बच्चों से भरी मारुति ओमनी गाड़ी रिवर्स लेते समय खुले कुएं में जा गिरी जिसमें सवार सभी बच्चे कुएं में गिर गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठे सभी बच्चे 5 से 10 साल के थे

https://youtu.be/C2N5Oj3GJTM


शाजापुर  के रीछोदा गांव के ए ए एकेडमी स्कूल के बच्चों से भरी मारुति ओमनी गिरी खुले हुए में चार बच्चों की मौत की खबर मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के रीछोदा गांव मैं आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई दरअसल ए ए एकेडमी मैं पढ़ने वाले स्कूली बच्चों से भरी मारुति ओमनी गाड़ी रिवर्स लेते समय खुले कुएं में जा गिरी जिसमें सवार सभी बच्चे कुएं में गिर गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठे सभी बच्चे 5 से 10 साल के थे जिनमें से 4 बच्चों के मारे जाने की खबर है गौरतलब है कि शाजापुर जिले के स्कूलों में चलने वाली बसें या अन्य वाहनों में सुरक्षा संबंधी उपाय ना के बराबर है जिसमें ना तो जीपीएस है ना ही स्पीड गवर्नर है और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और तो और फर्स्ट एड किट अग्निशमन यंत्र भी गाड़ियों में मौजूद नहीं है मारे गए बच्चों को वापस नहीं लाया जा सकता पर स्कूलों में पढ़ने वाले दूसरों बच्चों को तो बचा ही जा सकता है अब यह सब प्रशासन के हाथ में है


 


 


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image