ब्रेकिंग भोपाल:- एलपीजी सिलेंडरों से गैस चोरी का बड़ा मामला उजागर।भोपाल क्राइम ब्रांच ने गेस सिलेंडर से भरे दो ट्रक पकड़े।त्यौहार के मौके पर राजधानी में सप्लाई किये जा रहे थे आधे खाली सिलेंडर।लालघाटी स्थित प्रियंका गैस एजेंसी के है दोनो ट्रक।इंडेन कम्पनी की है गैस एजेंसी, खाद्य और नापतौल विभाग की कार्यवाई जारी।
भोपाल एलपीजी सिलेंडरों से गैस चोरी का बड़ा मामला उजागर नापतोल विभाग की कार्यवाही जारी