भोपाल थाना निशातपुरा पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़, 7 महिलाये एवं 5 पुरुष गिरफ्तार,

भोपाल : दिनांक:- 26 सितंबर 2019- उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर भोपाल श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन मे अपराधियो की धरपकड़ एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में दिनांक 25.9.19 को थाना निशातपुरा मे मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि मुनमुन शादी हाल के पीछे राजवंश कालोनी पारदी डेरा मे एक महिला अपने किराये के मकान पर आदमी, लड़किया तथा औरत लाकर देह व्यापार कराती है। सूचना की तस्दीक हेतु नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमे निरीक्षक अजीता नायर थाना प्रभारी महिला थाना भोपाल, श्री महेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी निशातपुरा एवं थाना निशातपुरा स्टाफ पउनि अमित कुमार पटेल, पउनि सुरभि खेमरिया, प्र.आर. 3322 जफरुल हसन ,आर.764 सुन्दर सिंह, मआर. 4066 खुशबू ,म.आर. 599 नगमा, म.आर.4130 ममता, म.आर.3732 दीपमाला को शामिल किया गया।सूचना की तस्दीक हेतु थाने के एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर आरोपी महिला से देह व्यापार का सौदा करने रुपये देकर भेजा गया तथा सूचना की तस्दीक होने पर मिस्ड कॉल करने हेतु बताया गया। आरक्षक का मिस्डकाल आने पर निरीक्षक अजीता नायर थाना निशातपुरा स्टाफ को लेकर आरोपी महिला के मकान पर दबिश दी गई जहां एक कमरे मे तीन महिला एवं एक पुरुष अपनी बारी का इंतजार करते मिला एवं बैठे मिले, उक्त कमरे के दूसरे पार्टिशन मे एक लड़की एवं एक पुरुष आपत्तिजनक हालत मे मिले, तीसरे पार्टिशन मे एक महिला एवं एक पुरुष आपत्तिजनक हालत मे मिले व बगल वाले कमरे मे दबिश दी गयी जहां पर एक कमरे के दो भागों मे पर्दो से पार्टिशन किया गया था एक पार्टिशन मे एक महिला पुरुष आपत्ति जनक हालत मे मिले दूसरे पार्टिशन मे एक महिला एक पुरुष आपत्तिजनक हालत मे मिले इस प्रकार कुल 03 महिला एवं 1 पुरुष अपनी बारी का इंतजार करते हुए एवं 04 पुरुष एवं 04 महिलाएं अलग-अलग पार्टिशन मे आपत्तिजनक हालत मे मिले। समक्ष गवाहन महिलाओं की मर्यादाओं को ध्यान मे रखते हुए महिलाओं एवं पुरुषों की तलाशी ली गई जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 13 मोबाईल फोन, नगदी 4500 रुपये मिले। 
की गयी कार्यवाही- अपराध क्र.911/19 धारा 3,4,5,5(1)(d)(ii),7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 पकडे गये आरोपी -* उक्त सेक्स रैकेट मे कुल 07 महिलाये तथा 05 पुरुष जिनमें 07 महिला एवं 4 पुरुष भोपाल एवं 01 पुरुष सतना मध्यप्रदेश के होना पाये गये । इन महिलाओं द्वारा काफी समय से वेश्यावृत्ति की जा रही थी। 5 पुरुष जो कि क्रमशः है:1. योगेश हासवानी पिता नरेश हासवानी उम्र 21 साल नि. 308 बी ब्लाक पंचवटी लालघाटी भोपाल।2. अमरदीप मिश्रा पिता श्रवण कुमार मिश्रा निवासी प्रियदर्शनी नगर उतैली थाना सिविल लाईन सतना।3. मोहम्मद दानिश पिता मो. हनीफ उम्र 38 साल नि. म.न. 60 चौकी ईमामवाड़ा पीरगेट भोपाल।4. हेमंत जाट पिता कमल सिंह जाट उम्र 38 साल ग्राम मोमनपुर थाना गुनगा भोपाल।5. जितेन्द्र कीर पिता लालाराम कीर उम्र 24 साल नि. म.न. 02 गली न. 03 शाहजहाँनाबाद भोपाल। उक्त सराहनीय कार्य मे न.पु. अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा, श्री महेन्द्र सिंह चौहान थाना थाना प्रभारी निशातपुरा, निरीक्षक अजीता नायर थाना प्रभारी महिला थाना भोपाल, उनि उर्मिला यादव, पउनि अमित कुमार पटेल, पउनि सुरभि खेमरिया, प्र.आर. 3322 जफरुल हसन ,आर.764 सुन्दर सिंह, आर.2702 मुन्नालाल, मआर. 4066 खुशबू ,म.आर. 599 नगमा, म.आर.4130 ममता, म.आर.3732 दीपमाला व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image