भोपाल फंदा राजधानी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई फंदा टोल नाके के पास से साढ़े 3 करोड़ रुपए की खेप पकड़ी

राजधानी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई फंदा टोल नाके के पास से साढ़े 3 करोड़ रुपए की खेप पकड़ी खेप पकड़ने वाले शिवालिक भवन में रहने वाले मधुर अग्रवाल बताए जा रहे मुंबई जा रही थी रुपयों की खेप हवाला कारोबार औऱ एक्ससाइज ड्यूटी नहीं भरने का आरोप शिव मंदिर के पास है मधुर अग्रवाल का शिवालय भवन, जंहा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शिव बारात निकालते है दो लोग क्राइम ब्रांच में एक कोतवाली थाने मे क्राइम ब्रांच ने दी आईटी विभाग को खबरआईटी अफसर कर रहे कार्रवाई