नई दिल्ली 3 मई तक लाकडाउन बढ़ा  प्रधानमंत्री नरेंद मोदी  का देश के नाम संबोधन पूरा पड़े

- देश के संयम की प्रशंसा
- लाकडाउन की दिक्कतों पर अफसोस
- बाबा साहब को याद किया
-चैत्र वैशाख, वैशाखी की बधाई
-विश्व में महामारी पर चिंता
-भारत के प्रारंभिक कदम की जानकारी 
-500 मामले पर ही लाकडाउन 
-समस्या बढने का इंतजार किए बिना रोकने की पहल
-किसी भी देश से भारत की तुलना गलत लेकिन सामर्थ्यवान देशों की तुलना में भारत संभली स्थिति में
- एक माह में कई देशों में तीस गुना बढ़े लेकिन भारत की स्थिति ठीक
-सोशल डिस्टेशिंग और लाकडाउन से जिंदगियां बचीं, हालांकि आर्थिक नुकसान 
-भारत की चर्चा विदेशों में भी
-राज्य सरकारों और स्थानीय एजेंसियों का भी बेहतर सहयोग
-राज्य सरकारों और नागरिकों का लाकडाउन बढाने का सुझाव
- 20 अप्रैल तक पूरे देश में सख्ती और मूल्यांकन 
-  20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती, अनुमति सशर्त होंगे 
-कोरोना फैलने पर फिर सख्ती
-15 अप्रैल को केन्द्र सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी होगी
- दिहाडी मजदूरों, किसानों के लिए कुछ छूट की संभावना 20 से
- 220 लैब में टैस्टिंग
- भारत में एक लाख बैड रेडी, 600 विशेष अस्पताल तैयार
-युवा वैज्ञानिकों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की अपील


*-*सात बातों में साथ- मोदी की सप्तपदी*


1- बुजुर्गों का विशेष ध्यान, खासकर पुरानी बीमारी वाले
2- लाकडाउन और सोशल डिस्टैंडिग का पालन, मास्क का प्रयोग
3- गर्म पानी -काढा पिएं
4- आरोग्यसेतु मोबाइल एप डाउनलोड 
5- गरीब परिवार की देखरेख
6- अपने कर्मचारियों को नौकरी से न निकाले
7- डाक्टर, नर्स , सफाईकर्मी, पुलिस का सम्मान करें


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image