भोपाल न्यालय ने सुपुर्दनामा किया निरस्त लॉक डाउन तोड़कर घूमने वाले की वाहन हुई थी जप्त 

ज्ञात हो कि दिनाँक 30/03/2020 को माता मंदिर के पास लॉक डाउन की चेकिंग के दौरान सोनू चौरसिया पुत्र लालता चौरसिया उम्र 21 वर्ष निवासी बी 16 आस्था अस्तपाल के पीछे जवाहर चौक टीटीनगर अपनी बाइक MP 04 QD 6277 से घूमते मिला,पूछने पर बताया कि बोर हो गया था तो शहर घूमने निकला हु,,पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर गाड़ी जप्त कर ली गयी थी,,आज दिनाँक को गाड़ी की सुपुर्दगी के लिए आवेदन माननीय न्यायालय श्री लालता सिंह JMFC के यहां प्रस्तुत किया गया था,जिसे माननीय न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया,,शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ मनोज त्रिपाठी द्वारा की गई है,,,


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image