भोपाल में आज की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित  मरीजो की संख्या 14 हुई भोपाल में अभीतक 54 लोग कोरोना पोसिटिव पाए गए है


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज सुबह  प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमण से 5 नए मरीज मिले थे । उसके बाद सैम्पलों की जांच में 9 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। आज 14 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  यह स्वास्थ्य  और पुलिस विभाग के कर्मचारी है। इन सभी के विगत दिनों सैंपल ले जाने के बाद आज प्राप्त रिपोर्ट में 14 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है , भोपाल में अभी तक 54 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमे से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इसके साथ ही एक मरीज श्री नरेश खटीक जो नर्मदा हॉस्पिटल में पहले से ही एडमिट था उसका इलाज जारी था कल उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसकी  मृत्यु हो गई है।


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image