भोपाल लेख आज इस उद्धरण से शुरू होकर, इसने मेरे दिल को छू लिया है और मेरी मानसिकता बदल गई है (निर्मला अन्थोनी)

भोपाल लेख आज इस उद्धरण से शुरू होकर, इसने मेरे दिल को छू लिया है और मेरी मानसिकता बदल गई है (निर्मला अन्थोनी)यदि आप करमा में विश्वास करते हैं तो आप जानते हैं कि ये हमारे अच्छे या बुरे कामो का प्रसाद है यह बहुत गलत समझा जाता है  कर्म दंड नहीं है, बल्कि आपको यह महसूस करने की अनुमति देता है कि आपने अन्य लोगों को कैसा महसूस कराया। सुखद या खेदित ज़िन्दगी गुलज़ार है। हम दुनिया को प्रभावित करते हैं चाहे वह शानदार या छोटे तरीके से हो। हम अपने आप को और दूसरों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं यह एक ऐसा तरीका है जो हमारे जीवन और दूसरों पर प्रभाव डालता है। जब भी हम किसी के साथ बातचीत करते हैं, हम उनका समय और ऊर्जा उधार ले रहे होते हैं। जब हमने उनसे संपर्क किया था तो क्या  वे बेहतर हालत में थे नही थे तो आप ने उनके लिए क्या किया हालातो का सिर्फ आर्थिक आंकलन न मापिये अपितु शारीरिक और मानसिक और आध्यात्मिक   स्थिति को देखते हुए प्रेम और सहानुभूति रखे यही प्रेम की कुंजी है । और आप के श्रम का फल जो कर्म स्वरूप आप प्राप्त करते है।  रहें, सुरक्षित रहें, अपने आप को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें,


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image