सुबह व शाम में टोटल लॉक डाउन के आपातकाल के समय में गौ माता एवम अन्य मूक जानवरो को भी भोजन दिया गया साथ मे कुटीर नगर, राहत कालोनी , बिहारी मोहल्ले की बस्ती में लायंस क्लब आफ भोपाल ग्लोरियस एवं जीवन सार्थक ग्रूप भोपाल के सदस्यों द्वारा जरूरतमन्द लोगो को भोजन व्यवस्था की एवं लगभग 540 भोजन के पैकेट वितरीत किये अन्य अन्य स्थानों पर जिसमे क्लब के सदस्यों का सहयोग प्राप्त रहा यह सेवा कार्य हमारे द्वारा 25 मार्च से लगातार चल रह है
डॉ. गगन कांत त्रिपाठी
भोपाल लायंस क्लब आफ भोपाल ग्लोरियस एवं जीवन सार्थक ग्रुप भोपाल के सदस्यों द्वारा गौमाता व जरूरतमन्द लोगो को भोजन व्यवस्था की एवं लगभग 540 भोजन के पैकेट वितरीत किये