भोपाल क्राइम ब्रांच दुकानदार से अड़ीबाजी कर रुपये वसूलने वाले आरोपी पत्रकार पर क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज

थाना क्राइम ब्रांच में आवेदक शफी उल्ला खान ने शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के दौरान आवेदक ने पूछताछ में बताया कि मैं शफी उल्ला खान पुत्र हवीउल्ला खान उम 28 साल निवासी बी/72 शेड अशोका गार्डन थाने के पास रहता हूँ मेरे घर मे ही मेरी किराने की दुकान है दिनांक 29/04/2020 को मेरी किराने की दुकान पर दो लोग मोटर सायकिल नंबर जी जे 06 एल आर. 7683 से आये दुकान पर आकर दोनो ने अपना आई डी कार्ड दिखाया, जिसमे एक का नाम काफिल अहमद तथा दूसरे का नाम सलीम उल हक अब्बासी था हाथ में एक मीडिया का माईक व कैमरा भी लिये हुये थे दोनो ने अपने आपको क्राईम न्यूज का पत्रकार बताया तथा मुझसे कहा कि तुम गटका सिगरेट चौगनें दाम पर बेच रहे हो, जिसका वीडियो फुटेज हमारे पास है। हम तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवायेंगे तथा दुकान सील कराने की धमकी दी ओर मीडिया में भी तुम्हारी न्यूज चलायेगे। यदि तुम चाहते हो कि तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही न हो तो हमे पचास हजार रुपये दे दो। इस तरह दोनो की धमकी सुनकर हम डर गये और हमने काफिल अहमद व सलीम उल हक अब्बासी को पन्द्रह हजार रुपये दे दिये और दो दिन बाद बाकी रुपये देने के लिये कहा तब दोनो पन्द्रह हजार रुपये लेकर जाने लगे सलीम बोला कि रुपये देने की बात किसी से कही तो जान से खत्म कर देंगे। हमारी टुकान पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे दोनो व्यक्तियो के वीडियो फुटेज भी है।  क्राइम ब्रांच द्वारा आवेदन की जांच पर व फुटेज से प्रथम दृष्टया आरोपी काफिल अहमद व सलीम उल हक अब्बासी का कृत्य धारा 327, 506 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।


Popular posts
भोपाल भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा एक की मौके पर मौत
Image
भोपाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जागरूकता हेतु मास्क वितरित कर आमजन को किया जागरूक
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
कल सुबह शनिवार 10,30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनायेगा सुप्रीम कोर्ट
Image