भोपाल थाना शाहपुरा पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार, 06 मोटर सायकल कीमती 3 लाख रुपये का मशरूका किया बरामद

भोपाल डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा शहर में बढ रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने व तलाश पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर निर्देशित किया गय़ा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सांई क्रष्ण एस थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन मे एसडीओपी मिसरोद श्री अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहपुरा चंन्द्रकांत पटेल द्वारा टीम गठित कर वाहन चोरों की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई ।


   उक्त टीम को  दिनांक 03.03.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अलग अलग मोटर सायकल लिये इण्डस चौराहे पर खडे हैं जो बेंचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है की सूचना पर पुलिस बल इण्डस चौराहा पहुंचकर आरोपी रोहित विश्वकर्मा व रामकिशोर लोधी मिले रोहित विश्वकर्मा काले रंग की पल्सर लिये था तथा रामकिशोर लोधी प्लेटिना मो.सा. लिये खडा था दोनों को हिरासत में लेकर पूंछताछ करने पर रोहित विश्वकर्मा ने पल्सर मो.सा. गोविंदपुरा मेले से तथा राम किशोर लोधी ने प्लेटिना मो.सा. गायत्री नगर क्षेत्र से चुराना बताया बाद दोनों से मो.सा. जप्त कर गहन पूंछताछ की गई तो उनके द्वारा एक अन्य नाबालिक बालक के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चार अन्य मो.सा. चोरी करना बताया तथा बताया कि चारों चोरी की है। मो.सा. नाबालिक के पास झील नगर में रखा है बाद झील नगर पहुंचकर नाबालिक के कब्जे से 4 मो.सा. बरामद कर कुल 06 मो.सा. कीमती 3 लाख रू. जप्त कर आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूंछताछ की जा रही है । नाम आरोपीः- 1-रामकिशोर लोधी पिता कांता प्रसाद उम्र 35 साल नि. ग्राम रिछावर थाना देवरी जिल रायसेन।02. रोहित विश्वकर्मा पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 23 साल नि. गायत्री नगर न्यू मिनाल के पीछे थाना अशोका गार्डन भोपाल तथा एक अन्य नाबालिक बालक।उक्त कार्य में निम्नलिखित अधि/कर्म. की सराहनीय भूमिका रही – थाना प्रभारी चंन्द्रकांत पटेल, उनि गोसिया सिद्दीकी, सउनि उपेन्द्र सिंह, आर. रिषी तिवारी, बृजकिशोर जादौन, कपिल कौशिक, महेश सोनी, सुनील रावत, शैलेन्द्र पाल, सचिन तोमर।आरोपियों से बरामद किये गये वाहन चोरी की सूची-01- बजाज पल्सर  एमपी 04 क्य़ूएफ 3316 थाना गोविंदपुरा।02 बजाज प्लेटिना  एमपी 37 एमआई0212।थाना अयोद्धया नगर03 हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 04 ईएम 7526 थाना हबीबगंज।04 होरी सीडी डीलक्स एम 12 एमई 4934 -05 हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 04 क्यूएल 6152 थाना अशोका गार्डन।06 हीरो होण्डा स्पलेण्डर एमपी 04 एऩजी 0448 -