भोपाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भोपाल की टीम डॉ सुनीता तोमर जी सुप्रिडेंट  के आदेशानुसार आज भोपाल ज्वाइंट कमिश्नर अनिल द्विवेदी जी को होम्योपैथी प्रीवेंटिव आर्सेनिक एल्बम 30 मेडिसिन दी और कोरोनावायरस की  रोकथाम के लिये  सुझाव दिये

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भोपाल की टीम डॉ सुनीता तोमर जी सुप्रिडेंट  के आदेशानुसार आज भोपाल ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी जी को होम्योपैथी प्रीवेंटिव आर्सेनिक एल्बम 30 मेडिसिन दी और कोरोनावायरस की  रोकथाम के लिये  सुझाव दिये:: जिसमे अगर किसी ब्यक्ति को ये लक्षण: बुखार, आना सिर दर्द,नाक बहना,जुकाम  सांस लेने लेने में तकलीफ खांसी गले में खराश सीने में जकड़न अगर लक्षण पाये जाते है तो जिला चिकित्सालय जाकर टेस्ट कराये  कोरोना वायरस  के बचाव के लिए,संक्रमित व्यक्ति के  निकट संपर्क में आने से बचें,नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन साफ पानी से धोएं ,बिना हाथ धोए अपनी आंख मुंह एवं नाक को न छुए,सन्क्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख नाक छूने से बचें, और मास्क का उपयोग करें दिन में बहार आने जाने  के बाद सैनिटाइजर से हाथ धोएं,,, डा,मनोज सिंह सोलंकी ,डा नितिन गोयल जी के दुवारा सुझाव दिये


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image