भोपाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गौहर महल व्ही॰ आई॰ पी रोड पर दो दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अथिति के रूप मैं श्री आलोक संजर जी, पूर्व संसद लोकसभा भोपाल एवं श्री राघवेंद्र जी जन अभिमान परिषद,एवं श्रीमति सुधा भार्गव, आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्री दीपक तिवारी, कुलपति माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविध्यालय, श्रीमति स्वाति तिवारी, श्रीमति ममता मिश्रा जी, श्रीमति शशि किरण नायक विशिष्ट अथिति के रूप मैं उपस्थित हुये | उपस्थित अतिथियों द्वारा जे एस एस की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया प्रदर्शनी सह विक्रय कार्यक्रम मैं हितग्राहियो द्वारा निर्मित सामाग्री के प्रदर्शन के साथ साथ लाइव -डेमो का भी आयोजन किया गया | कार्यक्रम मैं संस्कृतिक कार्यक्र्म का आयोजन के साथ हितग्राहियो द्वारा बनाए गए उत्पादो का स्टेज शो भी किया गया |
उपस्थित अतिथियों द्वारा कौशल के क्षेत्र मैं सफल महिलाओ को स्मृति चिन्ह एवं शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम मैं म॰प्र के 28 जे एस एस ने मिलकर सहयोग किया | समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री आर के सनाढ्य निदेशक जे एस एस सतना, एवं श्रीमति निधि तिवारी निदेशक जे एस एस दतिया द्वारा तथा आभार श्री जय सिंह निदेशक सीधी, श्री राहुल देव सिंह उमरिया के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया | ज्ञात रहे की जन शिक्षण संस्थान, भारत सरकार के कौशल विकास एवं उघमिता मंत्रालय के अंतर्गत अशिक्षित कम पढे लिखे एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आर्थिक पुनर्वास का कार्य किया जाता है | वर्तमान मैं पूरे देश मैं कुल 249 जे एस एस द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख हिग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जाता है |आयोजक समस्त जन शिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश
प्रायोजित कौशल विकास एवं उघमिता मंत्रालय,भारत सरकार
भोपाल जे.एस.एस प्रदर्शनी मैं पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ने महिलाओ का किया उत्साह वर्धन