भोपाल। केरियर कालेज, भोपाल में गत दिवस 28&29 फरवरी 2020 को इन्वायरमेन्टल पाल्युशन एण्ड हेल्थ मेनेजमेन्ट विषय पर पांचवी इन्टरनेशनल कान्फ्रेन्स आयोजित की गई थी। इस कान्फ्रेन्स में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के डिपार्टमेन्ट आफ फार्मसी की फेकल्टी डॉ. रचना अखण्ड गिरि एवं श्रीमती दर्शना गोहाटे इस्वे के मार्गदर्शन में विभाग की बी- फार्मा चतुर्थ वर्ष की छात्रा विधी दवे को बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन राइजिंग स्टार कैटेगरी में अवार्ड प्राप्त हुआ है( तीसरा स्थान)। पोस्टर का टाईटल ‘‘ए कास्मिक अप्रोच फार मेकिंग हर्बल डर्मल पेचेस बाय युसिंग डिफरेन्ट प्लान्ट एक्सट्रेक्ट" था जिसमे मानव शरीर के जोड़ और मसल्स के दर्द निवारण हेतु नई तकनीक का विवरण दर्शाया गया था तथा भविष्य में इस तकनीक के उपयोग से जोड़ों के अर्थराइटिस जैसी बिमारियों का उपचार सुलभ हो सकेगा।
भोपाल बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल बी-फार्मा चतुर्थ वर्ष की छात्रा विधी दवे को जोड़ों की बिमारी के इलाज पर पोस्टर प्रतियोगिता में अवार्ड