भोपाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 मार्च गौहर महल में पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन विधायक श्रीमति कृष्णा गौर जी द्वारा किया गया

विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जी जी द्वारा किया गया प्रदर्शनी सह विक्रय का उदघाटन भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 07 मार्च के स्थानीय गौहर महल व्ही॰ आई॰ पी रोड पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन मान. विधायक एवं पूर्व महापौर श्रीमति कृष्णा गौर जी द्वारा किया गया इस अवसर पर भोपाल मध्य के मान॰ विधयाक श्री आरिफ़ मसूद, म॰प्र रेड क्रॉस के चेयरमेन आशुतोष पुरोहित जी एवं म॰प्र. रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव प्रार्थना जोशी जी विशेष अतिथि के रूप मैं उपस्थित थे |यह आयोजन म॰प्र के 28 जन शिक्षण संस्थान (कौशल विकास उघमिता मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा इनके प्रशिक्षित हितग्राहियो की उघमिता को बढ़वा देने हेतु उनके उत्पादो का प्रदर्शन सह विक्रय किया जा रहा है |उद्घाटन अवसर पर श्रीमति शिल्पा गुप्ता (IAS), कमिश्नर मनरेगा, श्री अनन्य प्रताप सिंह, चेयरमेन, जन शिक्षण संस्थान भोपाल -2, श्रीमति रोहणी त्रिपाठी, चेयरमेन, जन शिक्षण संस्थान भोपाल -1 श्री संजय सिंह जी स्टेट कोर्डिनेटर, वानमाली श्र्र्जनपीठ टेगोर यूनिवर्सिटी भोपाल, श्री निशांत उपाध्याय जी चेयरमेन, सोशल एण्ड एकोनोमिक्स डेवलोपमेंट सोसायटी भोपाल विशेष रूप से उपस्थित थे | प्रदर्शनी मैं बड़ी संख्या मैं जे एस एस भोपाल 2 के गैस पीड़ित हितग्राहियो ने भाग लेकर अपने उत्पादो का प्रदर्शन किया |  प्रदर्शनी के दूसरे दिन 08 मार्च 2020, समय दोपहर 02 बजे विशेष अतिथि मा॰ विधानसभा उपाध्यक्ष म प्र सुश्री हीना लिखीराम कांवरे, श्री दीपक तिवारी मा॰कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी वि॰वि भोपाल, श्रीमती सुधा भार्गव, मा॰ उपायुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म॰प्र एवं समस्त कार्यक्रम मैं कौशल विकास एवं उघमिता मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहेगे |जन शिक्षण संस्थान, भारत सरकार के कौशल विकास एवं उघमिता मंत्रालय के अंतर्गत अशिक्षित कम पढे लिखे एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आर्थिक पुनर्वास का कार्य किया जाता है | वर्तमान मैं पूरे देश मैं कुल 249 जे एस एस द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख हिग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जाता है |आयोजक समस्त जन शिक्षण संस्थान मध्यप्रदेश प्रायोजित कौशल विकास एवं उघमिता मंत्रालय,भारत सरकार